
रायपुर। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ी पहल की है। छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (CSIDC) के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ने चार नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर स्थापित करने की घोषणा की।
दो राजनांदगांव और दो नवा रायपुर में स्थापित होंगे इंडस्ट्रियल क्लस्टर

-
राजनांदगांव (घुमका तहसील):
-
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0
📐 322 एकड़ में ₹350 करोड़ की लागत से -
स्पेश मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
📐 50 एकड़ में ₹25 करोड़ की लागत से
-
-
नवा रायपुर (अटल नगर):
-
रेडीमेड गारमेंट पार्क
📐 20 एकड़ में ₹30 करोड़ की लागत -
फर्नीचर क्लस्टर
📐 30 एकड़ में ₹40 करोड़ की लागत
-
मुख्यमंत्री का बयान – छत्तीसगढ़ में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राजीव अग्रवाल का संगठन व उद्योग क्षेत्र में लंबा अनुभव है, जिससे उद्योग विभाग को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि नई उद्योग नीति पर देशभर में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। अब तक ₹4.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
सेमीकंडक्टर यूनिट की हुई शुरुआत, निवेशकों को मिल रही सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर चिप यूनिट का भूमिपूजन हो चुका है। सरकार ने कंपनी को जल्द से जल्द भूमि व सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जिससे कुछ ही महीनों में उद्योग स्थापित होने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
राजीव अग्रवाल का संकल्प – मेक इन इंडिया को छत्तीसगढ़ में बनाएंगे सफल
राजीव अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति देश में सबसे प्रभावी है। मुख्यमंत्री की अगुवाई में राज्य ने अब तक 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किए हैं। उन्होंने वादा किया कि वे अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और राज्य को वैश्विक पहचान दिलाएंगे।
रमन सिंह का बयान – छत्तीसगढ़ बनेगा देश का प्रमुख औद्योगिक राज्य
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजीव अग्रवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ 2047 तक भारत के तीन सबसे प्रमुख राज्यों में शामिल होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य का औद्योगिक भविष्य उज्ज्वल है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता:
-
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
-
उप मुख्यमंत्री अरुण साव
-
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
-
मंत्री रामविचार नेताम
-
मंत्री केदार कश्यप
-
सांसद बृजमोहन अग्रवाल
-
विधायक अमर अग्रवाल, राजेश मूणत
-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव
-
सांसद विजय बघेल
-
धरमलाल कौशिक, गौरीशंकर अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता व उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि
