
सिरिसगुड़ा में चल रही थी गौहत्या की तैयारी, कार्यकर्ताओं की सूचना पर हुई दबिश
जगदलपुर। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक स्थित सिरिसगुड़ा पंचायत के कांडकीपारा में गौमांस तस्करी की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। बड़ांजी थाना पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं की सूचना पर की दबिश
मिली जानकारी के अनुसार, सिरिसगुड़ा क्षेत्र में गौहत्या की योजना बनाई जा रही थी। इस बात की सूचना स्थानीय गौसेवा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी, जिसके बाद बड़ांजी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।

चार आरोपी पकड़े गए, गौमांस और अवशेष बरामद
पुलिस ने जिन चार आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम हैं:
-
बुधराम मंडावी
-
सुखराम कश्यप
-
चंद्रशेखर मंडावी
-
मानसिंह मंडावी
इनके पास से प्लास्टिक की बोरियों में गौमांस, खाल, सिर, पूंछ और पैर बरामद किए गए। सभी बरामद सामग्रियों को पशु चिकित्सा विभाग के परीक्षण के लिए भेजा गया है।
गौमांस बेचने के लिए खरीदा गया था बैल
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने लोहंडीगुड़ा क्षेत्र से एक बैल खरीदा था, जिसे मारकर उसका गौमांस 30 हिस्सों में बांटने की योजना बनाई गई थी। पकड़े गए मांस और अवशेषों का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस की तत्परता से बड़ा अपराध टला
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गौहत्या और तस्करी रोकने की दिशा में पुलिस की सख्ती साफ दिखाई देती है। समय रहते मिली जानकारी और पुलिस की सक्रियता से बड़ा अपराध टल गया।
