अपने ही स्कूल में चोरी करने पहुंचे पूर्व छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार...

बालोद (Balod News): जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने उसी स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जहां वे कभी पढ़ाई किया करते थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भेड़ी प्राथमिक स्कूल में रात के अंधेरे में चोरी

घटना ग्राम भेड़ी प्राथमिक विद्यालय की है। पुलिस के अनुसार, 2 नवंबर 2025 की रात दो युवक स्कूल परिसर में घुसे और वहां रखे स्मार्ट टीवी, माइक सेट बॉक्स और इंडक्शन कुकर चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 19,640 रुपये बताई गई है।

शिक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस

अगली सुबह जब स्कूल के सहायक शिक्षक पहुंचे तो मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब थे। उन्होंने तुरंत डौंडीलोहारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू की और संदिग्ध युवकों की तलाश में टीम भेजी।

भिलाई में दबिश देकर पकड़े गए आरोपी पूर्व छात्र

जांच के दौरान पता चला कि चोरी में गांव के ही दो युवक शामिल हैं जो हाल ही में भिलाई के आर्य नगर, कोहका क्षेत्र में देखे गए थे। पुलिस ने दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—

  • विजय कुमार ठाकुर (31 वर्ष), पिता स्व. भागीराम ठाकुर

  • दुष्यंत कुमार उर्फ दिशु सुधाकर (25 वर्ष), पिता ढालसिंह सुधाकर

दोनों ग्राम भेड़ी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया।

जहां से सीखा, वहीं से चुराया

जांच में यह खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी इसी स्कूल के पूर्व छात्र थे। वे स्कूल की बनावट और कमरों की स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ थे। उन्हें पता था कि किस कमरे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हैं और कहां CCTV कैमरे नहीं हैं। इसी जानकारी का फायदा उठाकर उन्होंने चोरी की योजना बनाई।

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 457 और 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। चोरी का सामान जब्त करने के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने आर्थिक तंगी को वजह बताते हुए अपराध करना कबूल किया। पुलिस ने कहा कि युवाओं में बढ़ती असंवेदनशीलता और गलत संगत ऐसे अपराधों की जड़ है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *