
संदिग्ध हालात में मिला शव
अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के डिगमा गांव में पूर्व सरपंच सुमित्रा देवी की बहू शीला सोन्हा (30) की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। शनिवार रात करीब 8 बजे घर में उनका शव पाया गया।
गले पर मिले दबाव और खरोंच के निशान
पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि मृतका का शव बिस्तर पर पड़ा था। गले पर दबाव और खरोंच के साफ निशान थे। मौके पर पति उमाशंकर सोन्हा (32) नशे की हालत में मिला।

बच्चों ने दी दादी को सूचना
जानकारी के अनुसार, शीला अपने पति और दो बच्चों के साथ अलग रहती थी। शादी 2015 में हुई थी। घटना की रात बच्चों ने खाना मांगने के लिए दादी सुमित्रा देवी के पास जाकर बताया कि उनकी मां बिस्तर से नहीं उठ रही हैं। जब सुमित्रा देवी घर पहुंचीं तो बहू को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी।
पति ने कबूला जुर्म
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मौत गला दबाने से हुई है। पूछताछ में पति उमाशंकर ने स्वीकार किया कि 4 अक्टूबर की शाम पत्नी बच्चे को मार रही थी, जिससे गुस्से में उसने शीला को पटककर गला दबा दिया और उसकी मौत हो गई।
आरोपी जेल भेजा गया
गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 103(1) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
इलाके में शोक और चिंता
इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। लोगों का कहना है कि यह परिवारिक और सामाजिक सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
