बक्सर. आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर मंगलवार की देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी संयोजक पप्पू यादव बाल-बाल बच गए. वहीं बीएमपी के 2 जवान और चालक सहित कुल 11 लोग इस सड़क हादसे में घायल हो गए. टक्कर इतना जबरदस्त था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और काफिले में चल रही गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी.

बता दें कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ शादी में शामिल होने जा रहे थे. ये भीषण सड़क हादसा जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के पास हुआ है. यह हादसा ओवरटेक कर रहे ट्रक के चलते हुआ है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

स्कॉट की गाड़ी पलटी खाकर सड़क के किनारे चली गई. पप्पू यादव ने बताया कि हम लोग सारण के मुबारकपुर कांड में शामिल होने के बाद अपनी पार्टी के महासचिव के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बक्सर के पुरवा गांव पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता के साथ जा रहे थे. इस बीच हम लोगों की गाड़ी को ओवरलोड ट्रक लगातार ओवरटेक कर आगे-पीछे कर रहा था.

इसके बाद स्कॉट गाड़ी के ड्राइवर ने ओवरटेक करने के कारण उससे बचाने की कोशिश की. जिसके चलते स्कॉट में पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसके अलावा पप्पू यादव ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, चालक, जवान सहित 11 लोग इस भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए. इसके अलावा मुझे भी हल्की चोट आई है. स्कॉट के गार्ड ने अगर तत्परता नहीं दिखाई होती तो घटना बड़ी हो सकती थी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *