
बलरामपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लापता हुए तीन बच्चों को पुलिस ने बड़ी सूझबूझ और तत्परता से रायपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चों के सुरक्षित मिलने की खबर मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली है।
बिना बताएं घर से निकले थे मजदूरी के लिए
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, तीनों नाबालिग बच्चे (उम्र 12 से 13 साल) अपने साथियों के बहकावे में आकर बाहर के राज्य में मजदूरी करने के लिए घर से निकल गए थे। बिना किसी को बताए ये बच्चे रविवार को वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र से अचानक लापता हो गए।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की त्वरित कार्रवाई
बच्चों के अचानक गायब होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। परिजनों ने तत्काल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और बच्चों को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाने की आशंका जताई।
रायपुर से हुए बरामद, सकुशल लौटे बच्चे
जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सूचनाओं के आधार पर रायपुर से तीनों बच्चों को बरामद किया। फिलहाल बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस उन्हें लेकर बलरामपुर वापस लौट रही है।
परिजनों में लौट आई मुस्कान
बच्चों के वापस लौटने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, परिजनों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बलरामपुर पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।
