एक शतक के बाद फ्लॉप शो: नितीश कुमार रेड्डी की फॉर्म बनी टीम इंडिया की चिंता....

India vs England Test 2: बल्लेबाज़ी में जूझ रहे नितीश रेड्डी, एक रन बनाकर हुए आउट

बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 310 रन बना लिए हैं। भले ही शुभमन गिल ने दमदार शतक जड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन कई प्रमुख बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे, और इनमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है नितीश कुमार रेड्डी की, जो एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे।

शार्दुल की जगह मिला मौका, पर साबित नहीं कर पाए खुद को

नितीश कुमार रेड्डी को इस टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया था। उम्मीद थी कि वे ऑलराउंडर के तौर पर योगदान देंगे, लेकिन उन्होंने महज 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त कर दी। क्रिस वोक्स की बॉल पर आउट होकर रेड्डी पवेलियन लौट गए।

एक शतक, फिर सिलसिला लगातार फेल होने का

रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक जरूर जड़ा था, लेकिन उसके बाद से हर पारी में फ्लॉप रहे हैं। उस टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन, सिडनी टेस्ट में 0 और 4 रन तथा अब इंग्लैंड के खिलाफ भी सिर्फ 1 रन। शतक के बाद से एक भी अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं।

अब उम्मीद दूसरी पारी से, वरना हो सकता है टीम से बाहर

रेड्डी के आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि एक अच्छी पारी के बाद निरंतरता पूरी तरह गायब है। टीम प्रबंधन और चयनकर्ता भी अब उनकी अगली पारी पर नजरें टिकाए हुए हैं। अगर दूसरी पारी में भी वे रन नहीं बना पाते, तो उनका प्लेइंग इलेवन में बना रहना मुश्किल हो सकता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *