
GPM Flood News | बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन पर उठे सवाल
तेज बारिश से पुल-पुलिया डूबे, युवक बाइक समेत बहा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गुरुवार सुबह मरवाही के उसाढ़ और बेलझिरिया को जोड़ने वाले धार नदी के पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक युवक जलमग्न पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था तभी वह बाइक सहित तेज धार में बह गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी
हादसे को देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए जान जोखिम में डालकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है।
सड़क संपर्क टूटा, ग्रामीणों की जिंदगी दांव पर
भदौरा ग्राम पंचायत के छुईहा नाले में पानी पुल के ऊपर से बहता नजर आया, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया। ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के कामों के लिए जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते देखा गया।
यातायात ठप, स्कूलों में उपस्थिति शून्य
खोडरी के सोन घाट नाले में भी सड़क पर पानी बहता नजर आया, जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। कई रेलवे अंडरब्रिजों में जलभराव से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शून्य रही और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप है।
प्रशासन नदारद, सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि संवेदनशील इलाकों में न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए और न ही कोई सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर भारी लापरवाही के आरोप लगाए हैं
स्थानीय नेताओं की मांग: तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू हो
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फौरन राहत कार्य शुरू किया जाए, बचाव दलों को तैनात किया जाए और जरूरी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
मौसम विभाग का अलर्ट: 24 घंटे में फिर हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। जिला प्रशासन को सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है।
