रायपुर|News T20: गणतंत्र दिवस पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महासमुंद जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में फहराया राष्ट्रीय ध्वज।
मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द
मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द ने आज 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह पहुना में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सचिव दयानन्द ने पहुना में उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव बसवराजू एस. एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया ध्वजारोहण
वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले में सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा आमनागरिको के नाम संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमनागरिक उपस्थित रहे।
75 वें गणतंत्र दिवस पर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने रायगढ़ में फहराया तिरंगा
75 वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवम पर्यावरण, योजना आर्थिक एवम सांख्यिकी मंत्री ओ पी चौधरी ने रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।इस अवसर पर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बलौदाबाजार में राष्टीय ध्वज तिरंगा फहराया।
बेमेतरा में खाद्य मंत्री बघेल ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा स्थित ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान के मुख्य समारोह में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल ने ध्वजारोहण किया धतत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में किया ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण कर सलामी ली
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने बच्चों को चॉकलेट भी बांटे। समारोह में राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव सहित राजभवन सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।
मंत्री केदार कश्यप
प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन कौशल विकास व सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय नारायणपुर के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। और मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमो पर आधरित झांकी निकाली गई।