भिलाई नगर (न्यूज टी 20 )। जामा मस्जिद “मुस्लिम कम्युनिटी हॉल ” सेक्टर 6, भिलाई के सामने सुबह 07:00 बजे गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया , राष्ट्रीय गान एवम देशभक्ति गीतों के बाद , स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान को याद किया गया , संविधान की महत्ता बताई , देशभक्ति के नारों के साथ राष्ट्र हित / राष्ट्र निर्माण के लिए उपस्थित जनों को प्रेरित किया गया । तत्पश्चात चाय स्वल्पाहार , मिठाई बिस्कुट, चाकलेट , के पैकेट वितरित किए गए ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री इकबाल अंजुम साहेब “इमाम ओ खतीब ” जामा मस्जिद भिलाई , एम आसिम बेग “अध्यक्ष ” भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट ,सेक्रेटरी सैय्यद हुसैन एवम जामा मस्जिद कमिटी के पदाधिकारी , वरिष्ठ सदस्यगण एवम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । 

जिनमे अब्दुल हफीज़, सैय्यद आतिफ अली , तहूर पवार , हमीदुल्लाह सिद्दीकी , जमील कुरैशी , वजी अहमद , जफर जावेद , मुर्तुजा हुसैन, असदुद्दीन हैदर, अलीम सिद्दीकी, शाहिद खान , शेख वहीद , शमशेर खान , अब्दुल ज़ाकिर खान , अब्दुल कलाम खान , अरमान बेग , रकीब बेग, फ़राज़ अहमद , अज़हर रोमी , शमीम अहमद, मो .इब्राहिम , एजाज परवेज़ , इमरान खान , निजामुद्दीन खान , अनवर मोज्जन , शमीम सिद्दीकी, जुल्फिकार अली , ज़मीर अहमद , जमील सर , अशरफ बेग , शेख सर , साहिल , फैजान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *