लगता है अब फ्लाइट्स में भी सिक्योरिटी गार्ड्स या बाउंसर्स की तैनाती जरूरी हो गई है. ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि हवाई यात्रा में हंगामे की घटना बढ़ने लगी है. क्लासी क्राउड का तमगा लिए जो लोग फ्लाइट में यात्रा करते हैं वो शायद अपनी तमीज और तहजीब भूलते जा रहे हैं. हाल ही में जो ताजा मामला सामने आया है उसमें एक रशियन महिला फ्लाइट में अपने कपड़े उतारकर बवाल पर उतारू हो गई.
रशियन महिला कपड़े उतारकर फ्लाइट में घूमने लगी और सिगरेट पीने के साथ कॉकपिट में जाने की जिद पर अड़ गईं. जिसके बाद समझाने पर भी वो नहीं मानी और शुरू हो गया हंगामा. महिला को काबू करने के लिए उसे क्रू मेंबर्स ने तारों से बांध दिया, लेकिन फिर भी नहीं थमा मामला. घटना सोशल मीडिया पर छा गई.
टॉपलेस होकर प्लेन में घूमने लगी महिला
फ्लाइट में अभद्रता और हंगामा करने वाली महिला का नाम अंझेलिका मोस्कविटिना बताया गया. जिसने सिगरेट पीने की जिद पर अड़कर अपनी बात मनवाने के लिए अपने कपड़े उतार दिए और टॉपलेस होकर फ्लाइट में घूमने लगी. अचानक ऐसा होते ही फ्लाइट में अफरातफरी का माहौल बन गया. क्रू मेंबर्स ने महिला को समझाने और काबू करने की खूब कोशिश की. लेकिन वो बदतमीजी और बदसलूकी पर उतर आई. हुआ यूं कि जब अंझेलिका प्लेन के टॉयलेट में गईं और वहाँ उन्होंने सिगरेट पीना शुरू कर दिया, इसी दौरान टर्बोलेंस के हालात बन गए. यानी प्लेन में कंपन शुरू हो गई और यात्रियों की घबराहट बढ़ गई. महिला का रवैया देखकर एक क्रू मेंबर ने उन्हें कंबल से ढकने की कोशिश की लेकिन खुद को ढकने को तैयार नहीं थी.
हर हाल में कॉकपिट में जाने की ज़िद पर अड़ी महिला
घटना स्टावरोपोल से रूस की राजधानी मास्को जाने वाली प्लेन में की है. जहाँ रशियन महिला ने सिगरेट पीने, कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश की और मना करने पर टॉपलेस होकर हंगामा काटने लगी. उसे समझाया गया, धमकाया गया फ्लाइट में मौजूद बच्चों की दुहाई दी गई, लेकिन वो नहीं मानी. महिला ने कह दिया भले ही उसे अस्पताल जाना पड़े, जेल जाना पड़े या पागलखाने भेज दिया जाए, लेकिन वो अपनी जिद नहीं छोड़ेगी. आखिर में पायलट के कहने पर क्रू मेंबर्स ने उसे तार उसे बांध दिया, लेकिन वो बाद में उसे भी खोलकर बाहर निकल गई.
फ्लाइट लैंड होते ही हिरासत में ली गई महिला
रशियन न्यूज़ साइट Mash ने इस घटना का वीडियो साझा किया है. साथ ही द इंडिपेंडेंट ट्रैवल ने भी इस घटना का जिक्र अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करते हुए तस्वीरें साझा कीं. एयरलाइंस कंपनी एयरफ्लोट के प्रवक्ता ने भी इस घटना की तस्दीक की. साथ ही बताया की बवाली महिला अंझेलिका को मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया.