रायपुर- राजधानी में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए 4 बदमाशों ने चाकू लहराते हुए बड़ी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो सामने आने के चंद घंटों के अंदर ही पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, चाकू लहराने के मामले में पुलिस ने सोहेल उर्फ सूफी, अजहर खान उर्फ अज्जू, शेख शाहरुख समेत पंकज असवानी को गिरफ्तार किया है.

चारों गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. आजाद चौक थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है.

Chhattisgarh Crimes

माफी मांगते हुए कहा- रील्स के लिए बनाया वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो में मौजूद चार आरोपियों सोहेल उर्फ सूफी, अजहर खान उर्फ अज्जू, शेख शाहरुख समेत, पंकज असवानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का मंगलवार को रायपुर पुलिस ने जुलूस भी निकाला। बदमाश कान पकड़कर माफी मांगते दिखे। उन्होंने कहा कि, हमने रील्स के लिए चाकू पकड़ कर वीडियो बनवाया। अब हम ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। आप भी ऐसी गलती न करें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *