Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें
भिलाईनगर। बीएसपी के भीतर एसएमए-2 विभाग में कार्य के दौरान आज सुबह 10:30 बजे के करीब हुई दुर्घटना में दो नियमित कर्मी एवं एक ठेका श्रमिक झुलस गया। पहले तीनों को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएमएस-2 विभाग के पावर प्लांट में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था।
इसी दौरान इलेक्ट्रिक फ्लैश होने पर कार्यरत बीएसपी के दो कर्मचारी जिसमें एमएसडीएस-2 विभाग के सब स्टेशन 28-आई दो बीएसपी कर्मी में हीरालाल मास्टर आपरेटर , विकास कुमार आपरेटिव कम टेक्नीशियन ओसीटी एवं एक ठेका कर्मचारी केशव नेताम (एस डब्ल्यू) झुलस गए । उन्हें मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया । उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 अस्पताल भेज दिया गया हैं l सभी घायल कर्मियों का इलाज बर्न यूनिट में चल रहा है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार 15 फ़ीसदी, हीरालाल 10 फ़ीसदी, केशव 5 फ़ीसदी झुलसे हैं । सभी का इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। इधर घटना को लेकर संयंत्र कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि कार्य के दौरान लापरवाही बढ़ती गई 11 किलोवाट बिजली की सप्लाई को बंद नहीं किया गया। जिन अफसर को कार्य स्थल पर उपस्थित होना था। वे कंट्रोल रूम में बैठे रहे। कर्मचारियों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।