
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित कोर्ट परिसर में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब फर्स्ट फ्लोर पर एक इलेक्ट्रिक बॉक्स में अचानक आग लग गई। घटना के समय कोर्ट में मौजूद वकीलों और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, कोर्ट परिसर में फैला काला धुआं
घटना शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। कोर्ट के प्रथम तल पर वकीलों के चैंबर के बाहर लगी दीवार-mounted इलेक्ट्रिक बोर्ड में पहले शॉर्ट सर्किट हुआ, फिर चिंगारी के बाद आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही मिनटों में केबल वायर जलने से काला धुआं पूरे कोर्ट परिसर में फैल गया।

बिजली गुल, वकीलों ने छोड़े चैंबर
आग लगने के बाद पूरे फ्लोर की बिजली सप्लाई बाधित हो गई और अंधेरा छा गया। धुआं वकीलों के चैंबर तक भी पहुंच गया, जिससे सभी लोग घबराकर बाहर निकल आए। सुरक्षा के लिहाज से पूरा क्षेत्र कुछ देर के लिए खाली करा लिया गया।
कोर्ट कर्मचारियों की सूझबूझ से बची जान-माल की हानि
कोर्ट स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग कर आग को कुछ ही देर में काबू में ले लिया। इस पूरे हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई और ना ही कोई बड़ी संपत्ति का नुकसान हुआ। लेकिन इलेक्ट्रिक वायरिंग के जलने से फ्लोर की लाइट कुछ देर के लिए बंद रही।
