भिलाई के जवाहर मार्केट में लगी आग, विसर्जन के जुलूस की आतिशबाजी से आग लगने का व्यापारियों ने लगाया आरोप …लाखों का नुकसान


Bhilai [News T20]। भिलाई के सबसे पुराने मार्केट जवाहर मार्केट में आज रात लगभग 9:15 बजे आग लग गई यह आग भारत किराना स्टोर और प्रकाश वस्त्र भंडार में लगी है घटना की वजह से पूरी बाजार में भय का वातावरण बंद बना गया था। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां लगभग 9:45 बजे घटनास्थल पर पहुंची और लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद पहले माले में लगी आग पर काबू पा लिया गया । लेकिन दूसरे माले पर लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को जद्दो जेहद करनी पड़ी । बहरहाल समाचार लिखे जाने तक काफी हद तक आग पर कंट्रोल पाया जा चुका है।
घटना की जानकारी मिलते ही छावनी थाना प्रभारी विशाल सोम सहित उनकी पूरी टीम अपने स्थान पर घटनास्थल पर स्थिति बनाने की कोशिश में लगे रहे।

विसर्जन जुलूस की आतिशबाजी से हुई घटना -व्यापारियों ने लगाया आरोप…


आग लगने की वजह के बारे में जवाहर मार्केट के कई व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि रात लगभग 9:00 बजे गणेश विसर्जन का एक जुलूस यहां से गुजरा था, जिसमें शामिल लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े , उसके लगभग 15 मिनट बाद ही जबकि वह जुलूस मार्केट को पूरी तरह पार भी नहीं कर पाया था कि लोगों ने देखा कि प्रकाश गारमेंट्स और भारत प्रोविजन के ऊपर फ्लोर में आग की चिंगारी नजर आने लगी । व्यापारियों ने आशंका जताई है कि जबरदस्त आतिशबाजी और पटाखे फोड़ने की वजह से कुछ चिंगारी ऊपर उछल कर किसी ज्वलनशील वस्तु में लग जा लगी होगी जिससे यह अग्नि दुर्घटना हो गई हो गई होगी । मार्केट के लोगों का यह भी कहना है कि भविष्य में इस मार्केट से किसी भी तरह के जुलूस के निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा देना चाहिए अन्यथा कभी भी कोई और बड़ी गंभीर घटना घट सकती है।

महापौर नीरज पाल और धर्मेंद्र यादव पहुंचे घटना स्थल ..

घटना की खबर लगते ही रात लगभग 10:45 बजे महापौर नीरज पाल कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव और एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी घटना स्थल पहुंचे तथा मार्केट के व्यापारियों से इस हादसे को लेकर चर्चा की । रात लगभग 11 बजे नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल भी मार्केट पहुंचे तथा व्यापारियों से बातचीत की । व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे भी घटना के संदर्भ में ऐसे चर्चा करते हुए ऐसी घटनाओं मैं रोक लगाने की मांग की।


इस पूरे हादसे और आग पर काबू पाने के बीच मार्किट के अध्यक्ष गुरमीत सिंह वाधवा सहित , सुरेंद्र कपूर काके , परवेज अहमद , संजय टावरी सहित सैकड़ों व्यापारी पूरे समय मौजूद थे । 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *