बेमेतरा। बेरला स्थित स्‍पेशल ब्‍लास्‍ट लिमिटेड कंपनी में 25 मई को हुए भीषण विस्‍फोट के मामले में अंतत: पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह एफआईआर सरकार की तरफ से उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने दर्ज कराया है। मिश्रा कंडरका पुलिस चौकी के प्रभारी हैं।

स्‍पेशल ब्‍लास्‍ट लिमिटेड कंपनी कंडरका पुलिस चौकी से करीब 19 किलो मीटर दूर है। ब्‍लास्‍ट मामले में यह एफआईआर 29 मई शाम 7 बजे दर्ज की गई है। इसमें कंपनी प्रबधन से जुड़े एक व्‍यक्ति को नामजद करते हुए अन्‍य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने अपने एफआईआर में जिस एक व्‍यक्ति को नामजद आरोपी बनाया है उनका नाम अवधेश जैन है।

एनआईटी, रायपुर से बीई (खनन) करने वाले जैन कंपनी के डायरेक्‍टर हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार घटना 25 मई सुबह करीब 7 बजे की है। घटना में घायल 7 लोगों केा ईलाज के लिए रायपुर भेजा गया था, जिसमें से एक व्‍यक्ति राम साहू (50) की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद से 8 लोगों के गायब हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग और गुम इंसान पहले ही कायम कर लिया था। अब अवैध जैन सहित अन्‍य के खिलाफ धारा 286, 337, 304 (ए) के साथ ही विस्‍फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 9बी और 9सी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *