दुर्ग|News T20: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जहरीली गैस की चपेट में आकर चार श्रमिकों के बीमार पड़ने के बाद बिजली संयंत्र के प्रबंधन और श्रमिक उपलब्ध कराने वाली कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भिलाई भट्टी पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक एनएसपीसीएल बिजली संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ एक कर्मचारी की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा ठेके पर मजदूर मुहैया कराने वाली कंपनी बिंदल ब्रदर्स से जुड़े लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। एनएसपीसीएल सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) और भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) का एक संयुक्त उद्यम है। पुलिस के मुताबिक बिजली संयंत्र में संविदा मजदूर के तौर पर काम करने वाले एस कुमार, दीपक चौधरी, मनिंदर सिंह और डी शंकर राव को जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद 26 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चारों को अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।