रायपुर: दीपक बैज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर गुजरात पुलिस के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गुजरात की स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित भ्रामक जानकारी पोस्ट की। बताया जा रहा है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अस्पताल के एक वीडियो को गुजरात का बताया। इस मुद्दे पर बैज ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो बिलासपुर अस्पताल की खराब स्थिति का है और उन्होंने इसे गुजरात से नहीं जोड़ा। साथ ही, उन्होंने FIR की जानकारी से अनभिज्ञता जताई।
वीडियो पोस्ट को लेकर विवाद
दरअसल, दीपक बैज ने हाल ही में ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक मरीज की हालत दिख रही थी। वीडियो को लेकर यह दावा किया गया कि इसे गुजरात के अस्पताल का बताया गया है, जबकि असल में यह बिलासपुर, छत्तीसगढ़ का है। वीडियो के इस पोस्ट पर विवाद उठ खड़ा हुआ है, और आरोप है कि इससे गुजरात सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा है।
जांच जारी: वीडियो में हुआ कोई एडिट?
इस मामले में जांच की जा रही है कि वीडियो में किसी प्रकार का एडिट किया गया है या नहीं और क्या वास्तव में पोस्ट में गुजरात का उल्लेख किया गया था। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है ताकि तथ्य सामने आ सकें।