भिलाई नगर (न्यूज़ टी 20)। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हमेशा की तरह इस बार भी ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों के परिजनों की शादियों में अपनी भागीदारी निभाने के लिए सामने आया है । पिछले कुछ वर्षों से यह संगठन ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े ड्राइवरों और हेल्परों की बहन – बेटियों की शादी में यथा संभव सहयोग करता आ रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष शिवपुरी जामुन निवासी कुमारी कावेरी जो कि ड्राइवर रवि की बहन है और खुर्सीपार निवासी दीपिका साहू जिनके पिता किरित राम साहू (ड्राइवर) हैं , की शादी के लिए दोनों परिवारों को 25- 25 हज़ार रुपए सहायता स्वरूप दिये गए है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष में इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकीत सिंह , सीनियर जर्नलिस्ट लखन वर्मा, तरुण अग्रवाल, संरक्षक -महेंद्र सिंह , सुधीर सिंह सचिव, बलविंदर सिंह दिलीप खटवानी कोषाध्यक्ष -जोगा राव सुनील शर्मा, वाजिद अली , सुनील राजदीप यादव , विनय अग्रवाल, पंकज शर्मा एवं रोशन वर्मा सहित अनेक लोग भी मौजूद थे ।