महिला समूह की रकम गबन करने वाला फाइनेंस कर्मचारी गिरफ्तार, 75 हितग्राहियों से ₹7.73 लाख की ठगी

भिलाई पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से पकड़ा आरोपी, फर्जीवाड़ा कर खुद खर्च कर डाले लाखों

भिलाई, छत्तीसगढ़ |भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड की भिलाई शाखा में कार्यरत एक संगम मैनेजर ने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से लोन, आरडी और प्रीपेमेंट के नाम पर ₹7,73,588 की धोखाधड़ी कर डाली। पुरानी भिलाई पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी गोविंदराम यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायत पर खुला मामला, पुलिस ने किया गंभीरता से जांच

भिलाई 03 शाखा के प्रबंधक भुनेश्वर कुंजाम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि संगम मैनेजर गोविंदराम यादव महिला समूह की सदस्यों से वसूली की गई रकम को शाखा में जमा करने के बजाय स्वयं हड़प लेता था। आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया।

ऐसे करता था ठगी – फर्जीवाड़ा, बायोमैट्रिक, ऐप के जरिए निकासी

आरोपी ने महिला समूह की सदस्यों से लोन स्वीकृति, आरडी, प्रीपेमेंट और किश्त भुगतान के नाम पर रकम वसूली। वह झूठ बोलकर कहता कि लोन स्वीकृत नहीं हुआ है, और बायोमैट्रिक लेकर ‘फिनो ऐप’ से खुद पैसा निकाल लेता था। आरोपी ने यह रकम अपने घरेलू खर्चों में खर्च करना स्वीकार किया है।

टेक्निकल इनपुट से आरोपी पकड़ाया, न्यायालय में किया गया पेश

पुलिस टीम ने डोंगरीपाली (सारंगढ़-बिलाईगढ़) में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को उसके निवास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक सुभाष साहू और आरक्षक नरेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।

ठगी का पूरा लेखा-जोखा

  • ठगी की राशि: ₹7,73,588

  • पीड़ित महिलाएं: 75 हितग्राही

  • गबन की गई धनराशि: लोन, आरडी और प्रीपेमेंट के माध्यम से

  • तकनीक का उपयोग: फिनो ऐप और बायोमैट्रिक डिवाइस

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *