कोरबा। जिले के खरमोरा में स्थित शिवा इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय फैक्ट्री में काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब जाकर सबने राहत की सांस ली। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को शिवा इंडस्ट्रीज के बाहर नाली के माध्यम से निकलने वाले केमिकल में आग लगी। इस आग ने फैक्ट्री के अन्य हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि 2 किलोमीटर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। इधर फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई और वहां काम कर रहे मजदूरों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। फैक्ट्री में केमिकल से संबंधित काम होता है।

कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड और सिविल लाइन पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची 4 दमकल की गाड़ियों और पुलिस ने 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में फैक्ट्री संचालक को कितने का नुकसान हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। संचालक द्वारा आकलन तैयार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *