रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से एक महिला पटवारी का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित द्वारा दावा किया जा रहा है कि महिला पटवारी द्वारा 10 हजार की रिश्वत मांगी गई। रकम नहीं देने पर पटवारी ने उसके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किया। इस मामले में किसान ने मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर से भी शिकायत की है। मामले का ऑडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ जिला के पोड़ी बचरा क्षेत्र का है। विकास साहू की शिकायत के मुताबिक, पीड़ित से चौहद्दी बनाने के एवज में पोड़ी बचरा के अमका हल्का की महिला पटवारी द्रौपदी सिंह के पास गया हुआ था। पीड़ित का सारा पेपर ओके होने के बाद भी महिला पटवारी ने उसके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किया।

पीड़ित ने जब पटवारी से इस संबंध में फोन पर बात की तो वो कहने लगी। तुम लोग वकील को पैसा देते हो, जबकि सारा काम हम लोग करते है। तुम्हारा सब काम हो गया है, लेकिन जब तक तुम मुझे पैसा नहीं देते हो, तब तक दस्तावेज नहीं दूंगी। काम तो पहले ही मैं कर दी थी, लेकिन पैसा लेकर नहीं आए हो। इसलिए हस्ताक्षर नहीं करूंगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *