Chhattisgarh Latest samachar, viral news हिंदी | NewsT20 https://newst20.in Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें Thu, 21 Nov 2024 03:10:13 +0000 en-US hourly 1 Free Roulette Games: Experience the Adventure of the Casino Site Without Investing a Dime https://newst20.in/free-roulette-games-experience-the-adventure-of-the-casino-site-without-investing-a-dime/ https://newst20.in/free-roulette-games-experience-the-adventure-of-the-casino-site-without-investing-a-dime/#respond Thu, 21 Nov 2024 03:10:13 +0000 https://newst20.in/?p=63097 Are you a fan of gambling establishment video games? Do you like the excitement of viewing the roulette wheel spin and waiting for the ball to come down on your lucky number? If so, you’re not alone. Roulette is one of the most popular gambling establishment video games worldwide, bring in countless players who appreciate the enjoyment it offers.

But what happens if you don’t want to spend your hard-earned cash on casino site video games? What if you’re just looking for some casual amusement without any monetary dedication? That’s where free live roulette games come in.

What are Free Live Roulette Games?

Free live roulette video games are on-line variations of the timeless gambling establishment video game that you can play without investing any type of money. These games offer the exact same thrilling experience as their real-money counterparts, allowing you to place bets, Yaass Casino spin the wheel, and see if good luck is on your side.

These video games are readily available on a selection of platforms, consisting of online gambling enterprises, mobile applications, and video gaming web sites. They are designed to reproduce the environment and auto mechanics of a genuine casino, giving you a genuine experience with no financial danger.

One of the major benefits of totally free live roulette video games is that they enable you to practice and enhance your skills with no pressure. Whether you’re a novice who wishes to learn the guidelines or a seasoned gamer aiming to improve your technique, these video games offer an exceptional chance to sharpen your capacities.

  • Play for Enjoyable: Free live roulette video games are mostly suggested for home entertainment purposes. You can enjoy the adventure of the game without any economic stress and anxiety, making it a great choice for those who wish to relax and have some fun.
  • No Financial Threat: With free live roulette games, you don’t have to stress over losing any kind of cash. You can trying out different wagering approaches, try out new methods, and learn from your errors, all without the concern of financial repercussions.
  • Convenience: Free roulette games are easily obtainable and can be played anytime, anywhere. Whether you prefer to play on your computer, smart device, or tablet computer, you can delight in these video games at your ease.
  • Selection: There is a wide range of totally free roulette games offered, each with its own distinct functions and layouts. From timeless Bitkingz Casino European and American roulette to innovative variants like mini-roulette and multi-wheel live roulette, you’ll never ever run out of alternatives.

Where to Play Free Live Roulette Gamings?

If you’re interested in trying out totally free roulette video games, you’ll be pleased to understand that there are plenty of areas where you can play. Right here are some prominent platforms to take into consideration:

  • Online Casinos: Several online gambling establishments offer cost-free versions of roulette video games. These games are typically discovered in the “demo” or “technique” setting, allowing you to play without making any type of down payments.
  • Mobile Applications: Numerous mobile applications give complimentary live roulette video games that you can appreciate on your mobile phone or tablet computer. These apps typically include straightforward user interfaces and high-quality graphics for an immersive gaming experience on the go.
  • Pc gaming Sites: Countless gaming web sites focus on offering free gambling enterprise video games, consisting of live roulette. These websites are a treasure of home entertainment, with a vast option of games to pick from.

No matter where you choose to play, make sure to choose a reliable platform that supplies reasonable gameplay and protected deals. Try to find individual reviews and rankings to ensure a favorable experience.

Conclusion

Free live roulette games offer an exceptional possibility to experience the enjoyment of the gambling establishment without investing any kind of cash. Whether you’re a laid-back player looking for some amusement or a significant casino player practicing your skills, these games use a series of advantages.

  • Bet enjoyable and take pleasure in the adventure of the video game without economic risk.
  • Technique and improve your abilities in a pressure-free atmosphere.
  • Access a variety of live roulette video games with unique functions and styles.
  • Pick from on the internet casinos, mobile applications, and gaming sites to play for totally free.

So why not provide complimentary live roulette video games a try? With the convenience and excitement they offer, you make sure to have a wonderful time spinning the digital wheel and screening your luck!

]]>
https://newst20.in/free-roulette-games-experience-the-adventure-of-the-casino-site-without-investing-a-dime/feed/ 0 63097
Dirtiest City in India: देश का सबसे गंदा शहर कौन सा है? यूपी-बिहार नहीं, फिर किस राज्य में है वो सिटी https://newst20.in/dirtiest-city-in-india-which-is-the-dirtiest-city-in-the-country-not-up-bihar-then-in-which-state-is-that-city-located/ https://newst20.in/dirtiest-city-in-india-which-is-the-dirtiest-city-in-the-country-not-up-bihar-then-in-which-state-is-that-city-located/#respond Thu, 21 Nov 2024 02:27:56 +0000 https://newst20.in/?p=63073 देश का सबसे स्वच्छ और साफ शहर में मध्य प्रदेश का इंदौर शुमार है. इंदौर के बाद स्वच्छ शहरों की लिस्ट में नवी मुंबई, विशाखापत्तनम जैसे कुछ नाम शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे गंदा शहर कौन सा है? वो किस राज्य में है? आपको बता दें कि देश का सबसे गंदा शहर यूपी-बिहार में नहीं, बल्कि किसी और राज्य में है.

01

हर साल देश में स्वच्छ और गंदे शहरों को लेकर सर्वेक्षण होता है. इसमें कुछ नए नाम जुड़ते हैं, तो कुछ पुराने नाम लिस्ट से बाहर हो जाते हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर 2021 से 2023 तक देश का सबसे स्वच्छ शहर है. स्वच्छ शहरों की इस लिस्ट में नवी मुंबई, विशाखापत्तनम जैसे कुछ नाम शामिल हैं.

02

स्वच्छ शहरों के बारे में अक्सर न्यूज में भी पढ़ने को मिल जाता है. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे गंदा शहर कौन सा है? तो शायद आपको इस बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं होगी. लेकिन इस लिस्ट में शामिल शहर का नाम देखकर आप हैरान रह जायेंगे. हालांकि, वो शहर यूपी-बिहार का नहीं है, बल्कि किसी और राज्य का है.

03

अब जेहन में सवाल यह उठता होगा कि अगर वो शहर यूपी-बिहार का नहीं है, तो फिर किस राज्य का है? तो हम आपको इसका जवाब देंगे. वो शहर पश्चिम बंगाल में है, जिसका नाम वहां के बड़े शहरों में शुमार है. जानकर आपको भी हैरानी होगी. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार, पश्चिम बंगाल का हावड़ा (Howrah, West Bengal) भारत के सबसे गंदे शहर में (Dirtiest City of India) शुमार है. इतना ही नहीं, एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शीर्ष 10 सबसे गंदे शहर पश्चिम बंगाल के ही हैं.

04

हावड़ा के अलावा, सूची में कल्याणी, मध्यमग्राम, कृष्णानगर, आसनसोल, रिशरा, बिधाननगर, कचरापारा, कोलकाता और भाटपारा शामिल हैं. कोलकाता और भाटपारा को छोड़कर सभी सबसे गंदे शहरों ने स्वच्छता में 1000 से कम नंबर मिले. इसके अलावा आपको बता दें कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का लाहौर पहले स्थान है, लेकिन इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली दुनिया में दूसरी सबसे प्रदूषित सिटी है. दिल्ली के अलावा वियतनाम का हनोई और इजिप्ट का काइरो प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल हैं

]]>
https://newst20.in/dirtiest-city-in-india-which-is-the-dirtiest-city-in-the-country-not-up-bihar-then-in-which-state-is-that-city-located/feed/ 0 63073
छत्तीसगढ़ में तांत्रिक ने किया रेप: झाड़फूंक कराने आती थी 10वीं की छात्रा, बाबा की बिगड़ी नियत, किया दुष्कर्म… https://newst20.in/tantrik-raped-in-chhattisgarh-10th-class-student-used-to-come-for-exorcism-babas-intention-got-spoiled-raped/ https://newst20.in/tantrik-raped-in-chhattisgarh-10th-class-student-used-to-come-for-exorcism-babas-intention-got-spoiled-raped/#respond Thu, 21 Nov 2024 02:27:35 +0000 https://newst20.in/?p=63078 छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अंधविश्वास के चक्कर में पडक़र एक महिला अपनी बीमार बड़ी बेटी का तांत्रिक के पास झाडफ़ूंक करा रही थी। इस दौरान तांत्रिक ने महिला की 14 वर्षीय छोटी बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया। 15 दिन पूर्व वह स्कूल गई थी तो उसका अपहरण कर लिया। फिर आधार कार्ड व अंक सूची में छेड़छाड़ कर उम्र 14 वर्ष की जगह 24 वर्ष कराकर शपथ-पत्र के माध्यम से शादी कर ली थी।

आरोपी ने बलरामपुर जिले में सिधमा धाम बनाया है। जहां वह झाड़फूंक से गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा करता है। मिली जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने भैया-भाभी के साथ रहकर 10वीं क्लास में पढ़ रही छात्रा 25 अक्टूबर को स्कूल की छुट्टी के बाद गायब हो गई थी।

छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली अंबिकापुर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। परिजनों ने छात्रा को बलरामपुर के सिधमा निवासी मिट्ठू राम द्वारा भगाकर ले जाने की जानकारी दी थी। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा छात्रा को बलरामपुर के सिधमा से बरामद किया। महिला अधिकारी के समक्ष दिए गए बयान में छात्रा ने बताया कि उसकी जान-पहचान मिट्ठू राम से करीब 3 साल पहले हुई थी।

वह अपनी मां और दीदी के साथ मिट्ठू राम के धाम में इलाज कराने के लिए गई थी। मिट्ठू राम से करीब एक साल से प्रेम संबंध था। मिट्ठू राम उसे शादी करने का झांसा देकर भगा ले गया था। मिट्ठू राम ने छात्रा का फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया, जिसमें जन्मतिथि बदलकर उसे बालिग बता दिया गया। जन्म प्रमाणपत्र में भी जन्मतिथि बदलकर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार किया गया।

इस आधार कार्ड के आधार पर मिट्ठू राम ने नाबालिग छात्रा से शादी का अनुबंध पत्र स्टांप में तैयार कराया। मिट्ठू राम छात्रा को अपने घर ले गया और रेप किया। एएसपी सरगुजा अमोलक सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में धारा 87, 64(2) (एम), 55, 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

]]>
https://newst20.in/tantrik-raped-in-chhattisgarh-10th-class-student-used-to-come-for-exorcism-babas-intention-got-spoiled-raped/feed/ 0 63078
KBC 16 में बेटे अभिषेक के जूते पहनकर पहुंचे अमिताभ! आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी; जानकर रह जाएगे हैरान… https://newst20.in/amitabh-arrives-at-kbc-16-wearing-son-abhisheks-shoes-what-was-such-compulsion-after-all-you-will-be-surprised-to-know/ https://newst20.in/amitabh-arrives-at-kbc-16-wearing-son-abhisheks-shoes-what-was-such-compulsion-after-all-you-will-be-surprised-to-know/#respond Thu, 21 Nov 2024 02:27:27 +0000 https://newst20.in/?p=63067 Kaun Banega Crorepati Season 16: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपने रिश्तों और तलाक की अफवाहों के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. उनके फैंस भी उनको एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच अभिषेक अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए पिता अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के सेट पर भी पहुंचे.

उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर शूजित सिरकार भी मौजूद थे. शो के दौरान अभिषेक ने अपनी फैमिली से जुड़ी कुछ मजेदार बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन अक्सर उनके कपड़े और जूते पहन लेते हैं. इस खुलासे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अभिषेक ने शो में कहा, ‘दादाजी ने कहा था कि जिस दिन आपके बेटे आपके जूते पहनने लगे वो उस दिन से आपके दोस्त हो जाते हैं. तो मैंने कहा भैया मेरी तो चांदी हो गई. इनके सारे जूते में पहनने वाला हूं’.

अभिषेक के जूते पहनकर KBC 16 पहुंचे अमिताभ

अभिषेक ने आगे बताया, ‘मैं अब आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं जिस दिन आपके पिताजी आपकी हुड़ी, जीन्स, मोजे, टी-शर्ट सबकुछ पहनना शुरू कर दें तो वो मेरे क्या बन जाएंगे? आप मुझे बताइए. आपने बहुत अच्छे जूते पहने है किसके हैं? फिर अमिताभ कहते हैं, ‘भाई साहब छोटा मोटा हमारे पास जो बचा है उसको भी मत मांग लीजिएगा’. उन दोनों की इन बातों को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी ऑडियंस ठहाके मारकर हंसने लगती है. इतना ही नहीं, इस वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर ढेर सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं.

पिता अमिताभ के छलका बेटे अभिषेक का प्यार

अभिषेक बच्चन ने शो में अपने पिता अमिताभ बच्चन की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘अभी 10 बजे हैं और पापा सुबह 6 बजे के घर से निकले हैं ताकि हम लोग आराम से 7-8 बजे तक जाग सकें. ये बात भले ही अजीब लगे, लेकिन ये पूरी तरह सच है’. उनकी इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए. ये दिल को छूने वाली बात वहां मौजूद सभी लोगों को बहुत पसंद आई. वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो, ‘आई वांट टू टॉक’ के अलावा वे ‘वी हैप्पी’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. ‘वी हैप्पी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग अभी भी जारी है.

]]>
https://newst20.in/amitabh-arrives-at-kbc-16-wearing-son-abhisheks-shoes-what-was-such-compulsion-after-all-you-will-be-surprised-to-know/feed/ 0 63067
नौकरी लगाने के नाम पर 9.50 लाख रुपए की ठगी, 9 साल बाद हुई FIR… https://newst20.in/cheating-of-rs-9-50-lakh-in-the-name-of-getting-a-job-fir-filed-after-9-years/ https://newst20.in/cheating-of-rs-9-50-lakh-in-the-name-of-getting-a-job-fir-filed-after-9-years/#respond Thu, 21 Nov 2024 02:27:17 +0000 https://newst20.in/?p=63066 जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक ठग ने हॉस्टल वार्डन और महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक ही परिवार से 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। ठग ने अलग-अलग खाते में किस्तों में पैसे डलवाए। जब नौकरी नहीं लगी तो 9 साल बाद पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई। मामला दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के रहने वाले युवक इंद्रजीत सिंह ठाकुर (34) ने पुलिस को बताया कि उसकी मां दंतेवाड़ा के महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्हें साल 2016 में बताया गया था कि पर्यवेक्षक के पद पर भर्ती निकली है। जिसका फॉर्म भी भरा जा चुका है। लेकिन रायपुर में एक जिला अधिकारी अशोक पांडेय हैं, जो सीधे नौकरी लगा देंगे।

फिर बताया गया कि नौकरी लगाने के लिए वसीम खान के खाते में पैसे डलवाने होंगे। जिसके बाद मां ने बहन की भर्ती के लिए वसीम खान के खाते में 1 लाख 50 हजार रुपए डलवा दिए। वसीम ने उसे बताया कि इन पैसों को अशोक पांडेय के बताए खाते में ट्रांसफर किया गया है। जिसके बाद इंद्रजीत ने जब अशोक पांडेय से बातचीत की तो उसने गुमहार कर दिया। उससे कहने लगा तुम तो मेरे अपने लोग हो।

8 लाख रुपए ATM ट्रांजेक्शन के माध्यम से डाले

फिर उसने बताया कि हॉस्टल वार्डन के पद पर भर्ती निकली है। तुम्हारी और तुम्हारे छोटे भाई की भी नौकरी लगवा दूंगा। उसने फिर से 8 लाख रुपए मांगे। वहीं उसने क्रांति कुमार, नीलबती, कुंदन सिंह और एक अन्य का खाता नंबर दिया। जिसमें साल 2016 से 2019 तक कुल 8 लाख रुपए ATM ट्रांजेक्शन के माध्यम से डाले। जब पूछा गया कि नौकरी कब तक लगेगी तो बताया गया कि जल्द जी लिस्ट जारी होगी।

लिस्ट निकली लेकिन नहीं था नाम

वहीं जब लिस्ट जारी हुई तो उसके बाद उसमें नाम नहीं था। युवक और उसके भाई का नाम नहीं मिला तो उसने फिर से पूछा कि आखिर नाम क्यों नहीं है? तब अशोक पांडेय ने दोबारा गुमराह किया और कहा कि अभी वेटिंग लिस्ट आनी बाकी है।

यदि नाम नहीं आया तो पैसे लौटा दूंगा। जिसके बाद नौकरी नहीं लगी। उसने पैसे भी नहीं लौटाए। वहीं कुछ दिन पहले युवक दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली पहुंचा। युवक की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

]]>
https://newst20.in/cheating-of-rs-9-50-lakh-in-the-name-of-getting-a-job-fir-filed-after-9-years/feed/ 0 63066
शादी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार… https://newst20.in/girl-raped-on-the-pretext-of-marriage-accused-arrested-4/ https://newst20.in/girl-raped-on-the-pretext-of-marriage-accused-arrested-4/#respond Thu, 21 Nov 2024 02:27:00 +0000 https://newst20.in/?p=63065 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करने और गर्भवती होने पर शादी से मुकरने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश के बुढार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता से मोबाइल के जरिए जान-पहचान बनाई और उसे शादी का भरोसा देकर गौरेला के होटलों में बुलाकर संबंध बनाए थे।

गौरेला थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2022 में एक शादी समारोह के दौरान उसकी पहचान बुढार निवासी शिवम रजक से हुई थी। दोनों ने फोन नंबर साझा किए और करीब छह महीने तक बातचीत जारी रही। इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया।

2024 में शादी करने की बात कहते हुए गौरेला के विभिन्न होटलों में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। 2024 के जुलाई तक शादी के वादे पर भरोसा करने वाली युवती ने जब शादी की बात आगे बढ़ाई, तो आरोपी बहाने बनाने लगा। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई, लेकिन आरोपी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया।

आखिरकार, जब पीड़िता को लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने गौरेला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। गौरेला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम रजक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया और उसे बुढार से गिरफ्तार कर लिया।

]]>
https://newst20.in/girl-raped-on-the-pretext-of-marriage-accused-arrested-4/feed/ 0 63065
Indian Army में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है ये योग्यता, 2 लाख से अधिक पाएं सैलरी https://newst20.in/opportunity-to-get-job-in-indian-army-without-written-exam-all-you-need-is-this-qualification-get-salary-more-than-2-lakhs/ https://newst20.in/opportunity-to-get-job-in-indian-army-without-written-exam-all-you-need-is-this-qualification-get-salary-more-than-2-lakhs/#respond Thu, 21 Nov 2024 02:26:33 +0000 https://newst20.in/?p=63064 Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए सेना ने जज एडवोकेट जनरल शाखा के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के जरिए अविवाहित पुरुष और महिला लॉ ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

भारतीय सेना के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 28 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 8 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी सेना में अधिकारी की नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.

भारतीय सेना में इन पदों पर कौन कर सकता है आवेदन

उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ एलएलबी (ग्रेजुएट के बाद 3 वर्षीय पाठ्यक्रम या 10+2 के बाद 5 वर्षीय पाठ्यक्रम) की डिग्री होनी चाहिए. CLAT PG 2024 का स्कोर आवेदन के लिए अनिवार्य है. उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य के बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकरण के लिए योग्य होना चाहिए. संबंधित डिग्री बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए.

सेना में नौकरी पाने की जरूरी आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा: 21 वर्ष
उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा: 27 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार)

भारतीय सेना में चयन होने पर मिलेगी सैलरी

चुने गए उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना होगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 56,100 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके बाद निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा.
Indian Army Salary

यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन

Indian Army Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
Indian Army Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

भारतीय सेना में ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं:
सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार: इसमें उम्मीदवारों का गहन मूल्यांकन किया जाएगा.
मेडिकल टेस्ट: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की पुष्टि के लिए किया इस टेस्ट को किया जाएगा.

]]>
https://newst20.in/opportunity-to-get-job-in-indian-army-without-written-exam-all-you-need-is-this-qualification-get-salary-more-than-2-lakhs/feed/ 0 63064
नालियों में कचरा फेकने वालो के क्षेत्र में रोक दी जाएगी सफाई https://newst20.in/cleaning-will-be-stopped-in-the-area-of-people-throwing-garbage-in-drains/ https://newst20.in/cleaning-will-be-stopped-in-the-area-of-people-throwing-garbage-in-drains/#respond Thu, 21 Nov 2024 02:26:27 +0000 https://newst20.in/?p=63063 भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय बुधवार सुबह 7 बजे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 में निकले। उन्होने भ्रमण के दौरान नेहरू नगर स्थित एस.एल.आर.एम. सेंटर पहुंचे। वहां पर चल रहे कचरा सेग्रिगेशन के कार्य को देखे और वहां पर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों से पुछे कि किस प्रकार से कचरे को अलग-अलग किया जाता है, उसका किस प्रकार से निष्पादन किया जाता है।

खाद बनाने कि विधि आदि का अवलोकन किये। यह सब देख सुन कर आयुक्त बहुत खुश हुए और कार्य करने वाले कर्मचारियों को इसी तरह से कार्य करने को कहा। किसी प्रकार की समस्या आने पर आप हमसे संपर्क कर सकते है। निगम आयुक्त पदभार ग्रहण करते ही शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर जोर-शोर से लग गये है।

उन्होने सभी जोन के जोन आयुक्तों को निर्देशित किए है कि अपने-अपने क्षेत्र के सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए रोज सुबह वार्डो का भ्रमण करें, मैं स्वयं भी निरीक्षण करने पहुचुंगा। नेहरू नगर रैश्ने आवास के पास आयुक्त जब सफाई का निरीक्षण कर रहे थे। वहां पर स्थानीय निवासियों द्वारा नालियों में कचरा फेकने की शिकायत मिल रही थी।

उन्होने निवासियों को बुलाकर समझाया कि नाली में कचरा फेकते हुए पाये जाओगे तो इस क्षेत्र में सफाई मित्र रोज सुबह घर-घर कचरा लेने नहीं आएगा। कचरा फेंकने वालो से अर्थदण्ड वसूलने के लिए जोन के स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्शेना को निर्देशित किये। यह नहीं चलेगा हम लोग सफाई भी करें और लोग घर का कचरा नालियों में भी फेंकेगें। भ्रमण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला उपस्थित रहे।

]]>
https://newst20.in/cleaning-will-be-stopped-in-the-area-of-people-throwing-garbage-in-drains/feed/ 0 63063
जिले में अवैध धान के चार प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए 132 क्विंटल धान किया गया जब्त… https://newst20.in/while-taking-action-on-four-cases-of-illegal-paddy-in-the-district-132-quintals-of-paddy-were-seized/ https://newst20.in/while-taking-action-on-four-cases-of-illegal-paddy-in-the-district-132-quintals-of-paddy-were-seized/#respond Thu, 21 Nov 2024 02:26:23 +0000 https://newst20.in/?p=63062 बालोद / जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु गत् वर्ष की भांति समितियों अंतर्गत स्थापित 143 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से की जा रही है। अब तक 7433 किसानों से कुल 29135.80 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। उन्होने बताया कि सभी उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी सुचारू रूप से की जा रही है।

शासन के निर्देशानुसार सभी खरीदी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। जो किसान अपना संपूर्ण धान विक्रय कर लिए है। उनसे सहमति उपरांत उनके शेष धान के रकबे का रकबा समर्पण की कार्यवाही करते हुए उनका शेष रकबे को लॉक किया जा रहा है। जिससे की कोई भी कोचिया या व्यापारी उनके शेष रकबेे पर अपना धान का विक्रय ना कर सके।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राजस्व, खाद्य, मंडी एवं सहकारिता विभाग का संयुक्त जांच दल गठन किया गया है, जो कोचिया एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानो में जांच कर रहे है। उन्होने बताया कि 19 नवंबर 2024 की स्थिति में ग्राम डढारी के सुरेश कुमार साहू से 40 क्विंटल धान, ग्राम कुसुमकसा के कृपाराम सिन्हा से 36.80 क्विंटल धान, ग्राम गुजरा के नरेश कुमार भुआर्य से 31.20 क्विटल धान, ग्राम मड़ियाकट्टा के  पुरानिक राम सोरी से 24 क्विंटल धान कुल 04 प्रकरण अंतर्गत 132 क्विंटल धान जप्ती की कार्यवाही की गई है।

जिला खाद्य अधिकारी ने अपने पजीकृत रकबे में संपूर्ण धान का विक्रय करने वाले किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपने द्वारा उत्पादित धान का विक्रय समर्थन मूल्य पर करने के उपरांत यदि कुछ रकबा शेष बच रहा है, उसे समर्पण करते हुए शेष रकबे को लॉक करवा ले जिससे उनके शेष रकबे पर फर्जी खरीदी या कोई भी कोचिया या व्यापारी अपना धान विक्रय न कर सके ।

]]>
https://newst20.in/while-taking-action-on-four-cases-of-illegal-paddy-in-the-district-132-quintals-of-paddy-were-seized/feed/ 0 63062
रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र https://newst20.in/direct-flight-from-raipur-airport-to-singapore-and-dubai-soon/ https://newst20.in/direct-flight-from-raipur-airport-to-singapore-and-dubai-soon/#respond Thu, 21 Nov 2024 02:26:05 +0000 https://newst20.in/?p=63061 रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात की। बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है।

इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी एवं रायपुर एयरपोर्ट से पटना एवं रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है। मुख्यमंत्री श्री साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं। इस कदम से राज्य के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय यात्री ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक काफी अच्छा है, जिससे ये सेवाएं व्यावसायिक रूप से लाभकारी साबित होंगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है। श्री साय ने राज्य में वर्तमान में कोई बड़ा कार्गो सुविधा केंद्र नहीं होने की जानकारी देते हुए रायपुर के एयरपोर्ट को एक केंद्रीय कार्गो हब में विकसित करने का प्रस्ताव दिया।

उन्होंने कहा कि इससे कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बैठक में बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भी रखा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इसके लिए रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर (DVOR) की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है।

केन्द्रीय मंत्री ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर विमानों की नाईट लैंडिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर एयरपोर्ट को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की भी मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा क्षेत्र की सांस्कृतिक और खनिज संपदा को देखते हुए नई उड़ान सेवा शुरू करने से लोगों को काफी लाभ होगा, जिस पर भी केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट्स पर आरसीएस उड़ानों के लिए वित्तीय सहायता को बहाल करने की भी मांग की है।

उन्होंने बताया कि इन रूट्स पर कनेक्टिविटी बढ़ाने से क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी। श्री साय ने बताया कि जगदलपुर से रायपुर के बीच इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ान सेवा को कम यात्रियों के चलते बंद कर दिया गया था।

इसे पुनः सही समय पर शुरू करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस मार्ग पर हवाई कनेक्टिविटी की भारी मांग है। केंद्रीय मंत्री ने अन्य प्रस्तावों पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत एवं नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर श्रीमती ऋतु सैन भी उपस्थित थीं।

]]>
https://newst20.in/direct-flight-from-raipur-airport-to-singapore-and-dubai-soon/feed/ 0 63061