️जांजगीर चांपा। आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी रोशन लाल साहू को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। थाना नवागढ़ क्षेत्र का मामला है। युवती को आरोपी रोशन लाल साहू निवासी गोधना के द्वारा भागकर शादी करने के लिये बार-बार दबाव डाल रहा था। जिसके कारण प्रेमिका घर में रखे कीटनाशक दवाई को पी ली थी। जिसका उपचार सीएचसी नवागढ़ मे कराया जा रहा था।
स्वास्थ में सुधार नही होने पर जिला अस्पताल जांजगीर फिर केयर एण्ड क्योर अस्पताल बिलासपुर उसके बाद सिम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गयी जिस पर प्रकरण में थाना नवागढ़ में मर्ग क. 37 / 22 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान मृतिका के माता, पिता, भाई, बहन व अन्य गवाहों का कथन लिया गया जिसमें आरोपी द्वारा भागकर शादी के लिए दबाव बनाये जाने से प्रताड़ित होकर जहर सेवन करना पाया गया।
प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अप. क. 201 / 22 धारा 306 भादवि, 3 (2) (5) क SC.ST.Act अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रोशन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी गोधना द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 26.10.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।