FD Interest Rate Hike: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से मंगलवार को बजट पेश क‍िये जाने के अगले ही द‍िन प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. HDFC बैंक ने एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी कुछ खास टेन्‍योर वाली एफडी पर लागू की गई है.

नया बदलाव 3 करोड़ रुपये से कम की जमा पर मान्‍य होगी. नई ब्याज दरें 24 जुलाई 2024 से लागू हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक आम जनता को 4 साल 7 महीने से के टेन्‍योर वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.40% प्रत‍िशत ब्‍याज देगा. सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए ब्‍याज दर 7.90% की है.

अलग-अलग टेन्‍योर के ल‍िए अलग ब्याज दर

HDFC बैंक की तरफ से एफडी (FD) पर अलग-अलग टेन्‍योर के ल‍िए अलग ब्याज द‍िया जाता है. अगर आप आम आदमी हैं और आपकी एफडी 7 से 29 दिन के लिए है तो आपको 3% ब्याज मिलेगा. 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्सड डिपॉजिट पर 3.50% ब्याज मिलेगा.

46 दिन से 6 महीने से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50% का ब्याज मिलेगा. अगर आपकी एफडी 6 महीने 1 दिन से लेकर 9 महीने से कम समय में मैच्योर होती है तो 5.75% ब्याज मिलेगा. 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम में मैच्योर होने वाले एफडी पर 6% ब्याज मिलेगा.

15 महीने से कम की FD पर 6.60% का ब्याज

HDFC बैंक एक साल से लेकर दो साल 11 महीने की एफडी पर अलग-अलग ब्याज देता है. अगर आपकी एफडी एक साल से कम और 15 महीने से कम में मैच्योर होती है तो आपको उस पर 6.60% की ब्याज दर मिलेगी. लेक‍िन अगर आपकी एफडी 21 महीने से लेकर दो साल 11 महीने में मैच्योर होती है तो आपको 7% का ब्‍याज म‍िलेगा.

ब्याज दर में 20 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी

HDFC बैंक ने अभी 2 साल 11 महीने से लेकर 3 साल 5 महीने की जाने वाली एफडी पर ब्याज दर में 20 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. यह ब्‍याज दर अब बढ़कर 7.15% से 7.35% हो गई है. इसी तरह 4 साल 7 महीने से 5 साल 7 महीने के लिए की जाने वाली एफडी पर भी 20 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया गया है. इसकी ब्‍याज दर 7.20% से बढ़कर 7.40% हो गई है.

सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए ब्‍याज दर

HDFC बैंक आम जनता के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के फिक्सड डिपॉजिट पर 3.5% से 7.90% तक की ब्याज दर देता है. सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए सबसे ज्‍यादा ब्याज 4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने तक के टेन्‍योर पर 7.90% का ब्याज म‍िलता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *