पिता ने छोड़ा बेटियों को मंदिर के बाहर, पुलिस ने निभाई मानवता की जिम्मेदारी...

मासूम बच्चियां रोती मिलीं मंदिर के बाहर, पुलिस और चाइल्डलाइन ने दिखाई संवेदनशीलता

धमतरी, छत्तीसगढ़। धमतरी जिले से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक मजदूरी करने वाले पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को रुद्रेश्वर मंदिर के बाहर छोड़ दिया। बच्चियों की उम्र मात्र 7 और 3 साल है। यह घटना 21 मई की रात की है।

पुजारी की सतर्कता से बचीं बच्चियां

मंदिर के पुजारी ने जब बच्चियों को रोते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत रुद्री पुलिस और चाइल्डलाइन 1098 को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और बच्चियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। गनीमत रही कि बच्चियां किसी असामाजिक तत्व के हाथों नहीं लगीं।

रात सखी सेंटर में, फिर चाइल्डलाइन को सौंपा गया

बच्चियों को सखी सेंटर में रातभर रखा गया। अगली सुबह बाल कल्याण समिति (CWC) में पेश किया गया। पुलिस और चाइल्डलाइन की तत्परता से बच्चियों को सुरक्षित रूप से कांकेर भेजा गया।

पिता की काउंसलिंग से खुला मामला

पुलिस ने अगली सुबह पिता की तलाश कर काउंसलिंग की। जांच में सामने आया कि बच्चियों की मां पहले ही घर छोड़ चुकी है। पिता शराब का आदी है और आर्थिक रूप से बच्चियों की देखभाल करने में अक्षम था।

दोनों बच्चियों की हुई अलग-अलग देखरेख व्यवस्था

फिलहाल, 7 साल की बच्ची को बालिका गृह में और 3 साल की बच्ची को दत्तक ग्रहण एजेंसी में भेजा गया है। चाइल्डलाइन और बाल कल्याण समिति ने बच्चियों की सुरक्षा और भविष्य की देखभाल के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *