दुर्ग/ देश के किसानों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए मोदी सरकार द्वारा धान की एमएसपी में 117 रूपये की वृद्धि कर प्रति क्विंटल 2300 रुपए किया जाना अन्नदाताओं की समृद्धि के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है। निश्चित ही छत्तीसगढ़ के किसानों को इससे दोहरा लाभ होगा।

इस शानदार फैसले के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सहृदय आभार व्यक्त किया और आगे कहा की मैं भी एक किसान का बेटा हूं और मैं भी खेती किसानी जुड़ा हुआ हूं यह निर्णय किसानों,खेती किसानी से जुड़े लोगो के जीवन में खुशियां लाने का काम करेगा ।

केन्द्र में मोदी जी सरकार बनते ही अपने विजन को पूरा करने में लग गए हैं किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा पहुंच गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्री मंडल ने किसान कल्याण के लिए बहुत महत्व पूर्ण फैसला लिया गया और विपणन सत्र 2024_- 2025 के लिए धान सहित खरीफ मौसम के 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है ।

अब धान का नया एमएसपी 2,300 रुपये तय किया गया है, जो पिछले एमएसपी से 117 रुपये ज्यादा है. कपास का नया एमएसपी 7,121 होगा. इसकी एक दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7,521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है. धान का रेट बढ़ जाने से छत्तीसगढ़ के किसानों को दोहरा लाभ होगा ।

इसी तरह दलहन तिलहन में भी बढ़ोतरी किया गया है। तिलहन में इतने रूपए की बढ़ोतरी मूंगफली में 406 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर 6783 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य कर दिया गया है. वहीं, सोयाबीन में 292 रुपये बढ़ाकर 4892 रुपये कर दिया गया है. वहीं, तिल की एमसीपी में 632 बढ़ाकर 9267 प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसके अलावा 983 में 8717 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

दलहन में इतने रुपये की बढ़ोतरी –

इसके अलावा तुअर/अरहर 550 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 7550 रुपये कर दिया गया है, जबकि उड़द 450 रुपये बढ़ाकर 7400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. वहीं, मूंग में 124 रुपये बढ़ाकर 8622 प्रति क्विंटल कर दिया है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *