रियलिटी शोज की क्वीन उर्फी का बदला लुक सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई – उर्फी जावेद, जो अपने बोल्ड फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, अब रियलिटी शोज में भी छा चुकी हैं। हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो ‘The Traitors’ की विनर बनने के बाद एक्ट्रेस फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है।

बिगड़ा हुलिया, सूजी आंखें और लाल धब्बे – पहचानना मुश्किल

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी शेयर की है जिसमें उनकी हालत देखकर फैंस चौंक गए। इस तस्वीर में उर्फी कार में बैठी हैं, कैप और ट्रैकसूट पहने हुए हैं और हेडफोन लगाए हुए हैं। लेकिन उनके चेहरे और आंखों की हालत देखकर कोई भी परेशान हो सकता है – चेहरा पूरी तरह सूजा हुआ, आंखों के नीचे लाल और काले धब्बे, और आंखें धंसी हुई नजर आ रही हैं।

Urfi Javed

उर्फी बोलीं – “मेरी एलर्जी है, न कि बोटॉक्स!”

इस सेल्फी के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा,

“क्या इस दुनिया में कोई ऐसा डॉक्टर है, जो मेरी एलर्जी का इलाज कर सके?”

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी ये हालत बोटॉक्स या फिलर की वजह से नहीं, बल्कि एलर्जी के कारण हुई है। उन्होंने लिखा,

“हर सुबह मेरा चेहरा सूज जाता है, मेरी आंखें लाल हो जाती हैं, फिर भी मैं जिम जाती हूं।”

पहले भी हो चुकी है ऐसी परेशानी, लेकिन मेहनत में कोई कमी नहीं

उर्फी की यह समस्या पहली बार नहीं हुई है। अक्सर एलर्जी के कारण उनका चेहरा सूज जाता है, लेकिन इसके बावजूद वह अपना काम और फिटनेस रूटीन नहीं छोड़तीं। इस बार भी उन्होंने सूजे हुए चेहरे के बावजूद जिम नहीं छोड़ी, जो उनके डेडिकेशन और स्ट्रॉन्ग माइंडसेट को दर्शाता है।

‘The Traitors’ की विनर बनीं उर्फी, दिखाया दिमाग और दम

हाल ही में उर्फी जावेद ने ‘The Traitors’ शो में अपने स्मार्ट गेमप्ले से सभी को चौंका दिया। शो में उन्होंने लगातार दो ट्रेटर्स को पहचान कर बाहर का रास्ता दिखाया, और दर्शकों से खूब तारीफें बटोरीं। उनकी शातिर सोच और मासूम अंदाज की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *