धमधा थाना क्षेत्र में गिरोह का भंडाफोड़
दुर्ग। जिले के धमधा थाना क्षेत्र में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल दुकानदारों से अवैध वसूली करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायतकर्ता की सूचना पर धमधा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को खैरागढ़ के पंडरिया गांव से पकड़ा और उनके पास से एक कार भी बरामद की है।
शिकायतकर्ता की आपबीती
ग्राम धुमा के किसान रघुनंदन प्रसाद वर्मा ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसका बेटा दिलेन्द्र कुमार वर्मा पिछले तीन वर्षों से ग्राम चीचा में मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा है। हाल ही में एक व्यक्ति ने खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर दिलेन्द्र पर बिना लाइसेंस दवाइयां बेचने का आरोप लगाया और कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद, पांच आरोपियों ने उनके घर में घुसकर दवाइयों के डिब्बे की जांच की और कुछ दवाइयां अपने साथ ले गए।
आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर धमधा थाना लाकर पूछताछ की। आरोपी मनीष जंघेल, भूषण वर्मा, तारन वर्मा, टाकेश्वर जंघेल और यतेनमणी अंचित ने बताया कि वे मेडिकल दुकानदारों को धमकाकर अवैध वसूली करते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।