रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने रेलवे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए तीन कुंभ स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों से गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया के मध्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

बता दें महाकुंभ के दौरान रेलवे के दौरान 3000 स्पेशल गाडियां सहित 13000 से अधिक रेल गाडियां चलायी जाएंगी। महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

यह ट्रेनें रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही है । 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल एवं 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है।

08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल रायगढ़ से दिनांक 25 जनवरी, 2025 (शनिवार) को एवं वाराणसी से दिनांक 27 जनवरी, 2025 (सोमवार) को रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 स्लीपर, 01एसी टूयर, 01 एसी श्री सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी। 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल, दुर्ग से दिनांक 08 फरवरी, 2025 (शनिवार) को एवं वाराणसी से दिनांक 10 फरवरी, 2025 (सोमवार) को रवाना होगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 स्लीपर, 01एसी टूयर, 01 एसी श्री सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी। 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर से दिनांक 22 फरवरी, 2025 (शनिवार) को एवं वाराणसी से दिनांक 24 फरवरी, 2025 (सोमवार) को रवाना होगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 स्लीपर, 01एसी टूयर, 01 एसी श्री सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी। यह है इन ट्रेनों की समय सारिणी रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने रेलवे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए तीन कुंभ स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा।

इन ट्रेनों से गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया के मध्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों को लाभ मिलेगा। बता दें महाकुंभ के दौरान रेलवे के दौरान 3000 स्पेशल गाडियां सहित 13000 से अधिक रेल गाडियां चलायी जाएंगी।

महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेनें रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही है ।

08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल एवं 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है। 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल रायगढ़ से दिनांक 25 जनवरी, 2025 (शनिवार) को एवं वाराणसी से दिनांक 27 जनवरी, 2025 (सोमवार) को रवाना होगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 स्लीपर, 01एसी टूयर, 01 एसी श्री सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी। 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल, दुर्ग से दिनांक 08 फरवरी, 2025 (शनिवार) को एवं वाराणसी से दिनांक 10 फरवरी, 2025 (सोमवार) को रवाना होगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 स्लीपर, 01एसी टूयर, 01 एसी श्री सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी। 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर से दिनांक 22 फरवरी, 2025 (शनिवार) को एवं वाराणसी से दिनांक 24 फरवरी, 2025 (सोमवार) को रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 स्लीपर, 01एसी टूयर, 01 एसी श्री सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी।

यह है इन ट्रेनों की समय सारिणी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *