जयपुर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आबू रोड पहुंचेंगे. राजस्‍थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में उनकी इस यात्रा को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 5500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. अपनी इस यात्रा के जरिए पीएम मोदी मेवाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. राजस्थान में कहा जाता है कि सत्ता का रास्ता मेवाड़ से होकर ही गुजरता है.

लिहाजा विधानसभा चुनाव से करीब 7 महीने पहले मोदी अपनी इस यात्रा के जरिए मेवाड़ के उदयपुर, राजसमंद और सिरोही की विधानसभा सीटों का साधने का प्रयास करेंगे. इस क्षेत्र में भाजपा मजबूत स्थिति में है. इसके बावजूद बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले साल सितम्बर में आबू रोड आए थे, लेकिन तब समय की बाध्यता के चलते उनका भाषण नहीं हो पया था. अब एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आबू आ रहे हैं.

उनके इस दौरे के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान जिन तीन जिलों को साधने की कोशिश की जाएगी, वहां बीजेपी मजबूत स्थिति में है. इन तीन जिलों में विधानसभा की कुल 15 सीटें हैं, जिनमें से भाजपा के पास 10 सीटें हैं. फिलहाल उदयपुर की सीट गुलाब चन्द कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के काऱण रिक्त चल रही है. राजस्‍थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *