धमतरी। सऊदी अरब का बताकर डॉलर देने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर पति-पत्नी को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली से पहुंचे ठग पति-पत्नी छत्तीसगढ़ में महंगी कार में घूम-घूमकर व्यापारियों को धूर्त बनाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार दंपत्ती के कब्जे से एक्सयूवी वाहन, 12 नाग विदेशी करेंसी और मोबाइल जब्त किया है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 20 सितंबर को पीड़ित श्रवण साहू निवासी मगरलोड के मोहंदी ने थाना मोहंदी में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि 20.09.23 को शाम के समय उसके घर से लगी हुई छड़-सीमेंट की दुकान है। एक काले रंग की लंबी कार में एक पुरुष-महिला दुकान में आये और अपने आप को सऊदी अरब का होना बताकर डालर के बदले नोट बदलने का झांसा दिया।

आरोपियों के झांसे में आकर व्यापारी ने डॉलर के बदले 500-500 रूपये के 140 नोट कुल 70 हजार रूपये दे दिया। रूपए लेने के बाद आरोपी डॉलर लेकर आ रहे हैं कहकर फरार हो गए। काफी समय बाद भी जब दोनों महिला पुरुष नहीं लौटे तो इसकी शिकायत व्यापारी ने थाना मगरलोड में दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क. 206/23 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की।

500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया

एसपी द्वारा आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। थाना प्रभारी मगरलोड एवं सायबर सेल की टीम ने घटना स्थल में लगे सीसीटीवी को बारीकी से खंगाला। पुलिस ने ग्राम मोहंदी मगरलोड से धमतरी, काकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, दतेवाडा तक लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा। करीबन 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को देखाने के दौरान आरोपियों का लोकेशन जिला रायपुर के आसपास पाया गया। धमतरी पुलिस ने महिला और पुरुष को कार सहित पकड़ा। आरोपियो से कड़ाई से पूछताछ पर घटना करना स्वीकार किया। विधिवत् कार्रवाई करते न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. इस्माईल अली पिता काजम अली उम्र 46 साल पता श्रीनगर इमाम बरगद हसमी हाल पता लछपत नगर 140-02 दिल्ली (2-53, 2 FLOOR)

02 कातिमा अली पति मोहम्मद इस्माईल अली उम्र 41 साल पता श्रीनगर इमाम बरगद हसमी हाल पता लछपत नगर 140-02 दिल्ली (2-53, 2 FLOOR)

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *