दुर्ग / आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर आबकारी विभाग ने पूर्व तैयारी शुरू कर दिया है। जिले में संदिग्ध स्थानों, मार्गों एवं रेल्वे स्टेशनों पर लगातार जांच की कार्यवाही किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथााम हेतु आम नागरिकों के लिए शिकायत दर्ज कराए जाने हेतु टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है।
उक्त शिकायत नंबर के माध्यम से कोई भी नागरिक अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के विक्रय, धारण एवं परिवहन की शिकायत विभाग से किसी भी समय दर्ज करवा सकते हैं। आबकारी विभाग द्वारा टेलीफोन नंबर 24 घण्टे संचालित होगा। इसके अलावा आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर शिकायत दर्ज कराया जा सकेगा।