RSMSSB Exam Calander 2024: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर RSMSSB ने इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2023-24 की डेट घोषित कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार 2730 रिक्तियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी. पहले यह भर्ती परीक्षा नौ सितंबर को होनी थी. बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में एसएसओ वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट को ट्रैक करते रहें.
राजस्थान में इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट के 2730 रिक्त पदों में से 2415 वैकेंसी नॉन शेड्यूल्ड एयरिया और 315 वैकेंसी शेड्यूल एरिया के लिए है. RSMSSB की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट के अलावा संविदा नर्स (GNM) और संविदा महिला स्वस्थ्य कार्यकर्ता (GNM) भर्ती 2023 की परीक्षा 3 फरवरी 2024 को सुबह की शिफ्ट में होगी. इसके अलावा कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 4 फरवरी 2024 को किया जाएगा.
इस डेट को होगी क्लर्क भर्ती परीक्षा
RSMSSB की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जूनियर क्लर्क और तहसील रेवन्यू क्लर्क सीधी भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी. इसके अलावा संगणक भर्ती परीक्षा 3 मार्च को होनी है. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर पूरा परीक्षा कैलेंडर अपलोड किया है.
मार्च-अप्रैल में होंगी ये भर्ती परीक्षाएं
RSMSSB के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार सुपरवाइजर (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती 2023, सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा 2023, डिप्टी जेलर सीधी भर्ती परीक्षा 2023, हॉस्टल वार्डेन ग्रेड II भर्ती परीक्षा 2023, सुपरवाइजर महिला सीधी भर्ती 2023, प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा 2023, हॉस्टल वार्डेन ग्रेड III (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा 2023, जूनियर असिस्टेंट संयुक्त सीधी भर्ती 2023, जिलेदार (सिंचाई) सीधी भर्ती परीक्षा 2023, जूनियर इंजीनियर संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023 मार्च-अप्रैल महीने में होगी.
एक माह में जारी होंगे इन भर्ती परीक्षाओं के नतीजे
RSMSSB के परीक्षा कैलेंडर में बताया गया है कि प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा (लेवल-1 और लेवल-2), वनपाल, वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 और मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती परीक्षा 2021 के नतीजे आने वाले एक महीने में जारी किए जाएंगे.