महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी को 8 घंटों भीतर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक हेमबाई घीवेलिया उसका पति नकुल घीवेलिया, पुत्री कुमारी दीपिका घीवेलिया घर में खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे कि रात करीबन 10.30 बजे शराब के नशे में गांव का पडोसी अर्जुन कर्री मृतक की पुत्री पर बुरी नजर रखते हुये घर घुसने का प्रयास कर रहा था मृतक नकुल घीवेलिया के द्वारा घर से भगा दिये जाने पर आरोपी अर्जुन कर्री गली स्थित रास्ते से चुपचाप पुन: घर में घुसकर जबरन घर में बैठुंगा कहकर झगडा विवाद करने लगा.
जिसे मृतक नकुल घीवेलिया द्वारा घर से बाहर निकालने के दौरान आरोपी अर्जुन कर्री के द्वारा चुल्हे के पास पडे लोहे के आग जलाने की फुकनी पाईप को उठाकर मृतक नकुल घीवेलिया को प्राणघातक वार कर मारकर कर सिर पर, पीठ पर और अन्य हिस्से में वार कर घायल किया था जिसके बचाव में हेमबाई घीवेलिया आई तो उसे भी पाईप से मारकर चोट पहुंचाकर घर से भाग गया। जिसे उपचार के लिये अस्पताल लाये थे जहां उसकी मृत्यु हो गई।
उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 409/2023 धारा 302,323 भादवि कायम विवेचना में लिया जाकर आरोपी अर्जुन कर्री को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद तिवारी के मार्ग दर्शन में उप निरीक्षक उदयराम साहू, प्र0आर0 माधोराम यादव, प्र0आ0 ललित पटेल, आर0 हरिश साहू, किशोर साहू, सुधीर प्रधान, सै0 संजय मिश्रा का योगदान रहा ।