रायपुर|News T20: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इसलिए खास है, क्योंकि एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव शोर-गुल कम करवा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैंड वालों से कहा कि बैंड-थोल पर रोक नहीं हैं। कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा। इस बीच किसी ने उनका यह वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

दरअसल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 6 फरवरी को अपनी गृह विधानसभा बुदनी के भैरुन्दा नगर पहुंचे। यहां नीलकंड रोड पर बैंड वालों ने उनकी कार को रोक लिया। बैंड बाजे और ढोल वालों ने उनसे कहा कि, मामा शिवराज मध्य प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर पर नियम लागू कर दिए हैं। अब हम बैंड-बाजा कैसे बजाएं। क्योंकि, बिना माइक के तो ये सब बेसुरे हो जाएंगे।

बात सुनकर मुस्कुरा उठे पूर्व सीएम शिवराज

सरकार अब शादियों के सीजन के बीच बैंड-बाजे पर रोक लगा रही है। कहा जा रहा है कि बिना अनुमति के कोई भी बैंड न बजाए। उनकी बात सुनकर पूर्व सीएम शिवराज मुस्कुरा उठे। उन्होंने सभी से आश्वासन दिया कि प्रतिबंध सिर्फ डीजे पर है। बैंड-बाजों पर नहीं। अगर कोई रोकेगा तो मैं देखूंगा। गौरतलब है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सबसे चहेते मुख्यमंत्री हैं। वे पद छोड़ने के बाद भी वे आज भी वैसे ही हैं जैसे पहले थे। उनका लोगों से मिलना जुलना, लोगों की तकलीफें सुनना, उन्हें दूर करना और पौधे लगाना, आज भी कायम है। उनके व्यवहार में जरा भी बदलाव नहीं आया है। लोगों से जुड़े हुवे उनकी ये तस्वीर है. ये तस्वीर बताती है कि लोगों के मन में उनकी चाहत कम नहीं हुई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *