भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर एस.एल.आर.एम. सेंटर स्थित रिक्त भूमि पर सीएनडी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर सीएनडी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट 50 टन प्रति दिवस क्षमता तथा 100 टन स्टोरेज फेसेलिटी की व्यवस्था हेतु स्थल पर प्लांट स्थापना का कार्य प्रारंभ किया गया है।
सीएनडी प्लांट में निकाय क्षेत्र से निकलने वाले सीएनडी वेस्ट मटेरियल की प्रोसेसिंग कर उपयोगी मटेरियल जैसे-ईंट, पेवर ब्लाक, हौलो ब्लाक्स इत्यादि तैयार किये जायेगे। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर उसे क्षमता के अनुसार प्लांट तैयार किया जा रहा है।
प्लांट का निर्माण 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वायु गुणवत्ता सुधार घटक अंतर्गत कराया जा रहा है। जिससे शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार किया जा सके। इस प्लांट के बनने से क्षेत्र के नागरिको को रोजगार भी प्राप्त होगा। एस इस प्लांट के विशेषताएं होगी यह आधुनिक प्लांट होगा।
सड़कों के निर्माण, मकान के निर्माण, तोड़फोड़ के दौरान जो बिल्डिंग मटेरियल इधर-उधर पड़ा रहता है, उसके अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामग्री बनाई जाएगी। निगम के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग में काम आएगा।