EPFO Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए ईपीएफओ ने 2859 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 27 मार्च से शुरू हो रही है. अगर अपने 12वीं पास कर ली है या ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है.

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से EPFO में कुल 2,859 पद भरे जाने हैं. इसमें सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in के माध्यम से की जाएगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है.

जरूरी योग्यता

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन के साथ इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. वहीं स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं पास के साथ 80 शब्द प्रति मिनट का डिक्टेशन एवं अन्य टाइपिंग योग्यता होनी चाहिए.

उम्र सीमा

EPFO में कुल 2,859 पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम 27 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट का प्रावधान है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा. स्टेनोग्राफर पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट की जगह स्टेनो स्किल टेस्ट होगा.

सैलरी

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट को लेवल 5 के तहत 29200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक वहीं स्टेनोग्राफर को लेवल 4 के तहत 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपये तक की सैलरी का प्रावधान है.

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

पहला नोटिस

दूसरा नोटिस

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *