EPFO New Rule: नौकरी बदलते ही अपने-आप ट्रांसफर होगा PF, कर्मचारियों को बड़ी राहत...

नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने लगभग 8 करोड़ सदस्यों के लिए एक ऐसा बड़ा बदलाव लागू करने जा रहा है, जिससे PF ट्रांसफर की झंझट पूरी तरह खत्म हो जाएगी। अब पीएफ ट्रांसफर के लिए न तो आवेदन करना पड़ेगा और न ही पुराने ऑफिस के चक्कर काटने होंगे।

ऑटोमैटिक PF ट्रांसफर सिस्टम क्या है?

EPFO एक नया ऑटोमैटिक PF ट्रांसफर सिस्टम लागू करने की तैयारी में है। इस सिस्टम के तहत जैसे ही कोई कर्मचारी नई कंपनी ज्वॉइन करेगा, उसका पुराना PF बैलेंस अपने-आप नए खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।

न ऑनलाइन क्लेम
न फॉर्म भरने की जरूरत
न पुराने नियोक्ता की मंजूरी का इंतजार

पुराने नियोक्ता की निर्भरता होगी खत्म

अब तक की व्यवस्था में कर्मचारी को PF ट्रांसफर के लिए पुराने नियोक्ता की मंजूरी पर निर्भर रहना पड़ता था। कई मामलों में—

  • क्लेम पास होने में देरी

  • अप्रूवल लंबित रहना

  • महीनों तक पैसा अटका रहना

जैसी समस्याएं सामने आती थीं।
नए नियम में नियोक्ता का हस्तक्षेप पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, जिससे प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी।

फॉर्म-13 से मिलेगी पूरी आज़ादी

पहले PF ट्रांसफर के लिए कर्मचारियों को फॉर्म-13 भरना पड़ता था और उसके वेरिफिकेशन में लंबा समय लग जाता था। कई बार—

  • दस्तावेजों में गलती

  • तकनीकी समस्या

  • क्लेम रिजेक्शन

जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

नए ऑटोमैटिक सिस्टम में कोई फॉर्म या डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

3 से 5 दिन में पूरा होगा PF ट्रांसफर

जहां पहले PF ट्रांसफर में महीनों का समय लग जाता था, वहीं नए सिस्टम के तहत यह प्रक्रिया सिर्फ 3 से 5 कार्यदिवसों में पूरी हो सकेगी।
EPFO का लक्ष्य कर्मचारियों को तेज, आसान और तनाव-मुक्त सेवा देना है।

ब्याज का नुकसान नहीं, रिटायरमेंट फंड रहेगा सुरक्षित

PF ट्रांसफर में देरी होने पर कई बार ब्याज के नुकसान का खतरा रहता था।
ऑटोमैटिक ट्रांसफर सिस्टम से—

  • PF बैलेंस पर ब्याज लगातार मिलता रहेगा

  • रिटायरमेंट के समय पूरा फंड एक ही खाते में सुरक्षित रहेगा

  • कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी

कर्मचारियों के लिए क्यों है यह बदलाव खास?

नौकरी बदलते ही PF ऑटो ट्रांसफर
कागजी कार्रवाई से छुटकारा
समय और मानसिक तनाव की बचत
रिटायरमेंट फंड पर पूरा ब्याज

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *