बालोद। कलेक्टर चन्द्रवाल ने बालोद जिले में सड़क दुर्घटना में रोकथाम करने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वित प्रयास करने तथा विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व, पुलिस, परिवहन तथा सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम के उपायों के संबंध में बैठक में उपस्थित अधिकारियों से सुझाव ली।
उन्हांेने इसके लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा तेज गति से एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने निर्देश पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक स्पाॅट पाइंट चिन्हित करने तथा यातायात नियमों का पालन नही करने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चन्द्रवाल ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्कूल, काॅलेजों तथा हाट बाजार आदि में जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सड़कों में घुमंतु मवेशियों के विचरण के समस्या की रोकथाम हेतु भी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में चन्द्रवाल ने लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से सड़क दुर्घटना के रोकथाम के उपायों के संबंध में जानकारी दी तथा इसमें कमी लाने हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदारों को भी समय-समय पर वाहनों की जाँच करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक को 15 दिनों के अंतराल में नियमित रूप से सड़क दुर्घटना की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने आगामी जून एवं जुलाई माह में जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान अधिक से अधिक पौध रोपण की तैयारियों की भी समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने समुचित तैयारी करने के निर्देश भी दिए।
चन्द्रवाल ने जिले में जल संरक्षण के उपायों के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को गुरूर विकासखण्ड के एक-एक गांव को गोद लेने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले में गन्ना फसल की पैदावार बढ़ाने की उपायों की समीक्षा करते हुए कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा।