
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) जल्द ही नए अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे। उनकी अगली फिल्म ‘Gunmaaster G9’ का आधिकारिक ऐलान हो चुका है, और इसके साथ ही तीन मजेदार अनाउंसमेंट क्लिप्स भी सामने आई हैं। ये फिल्म 2026 में थिएटर्स में रिलीज होगी और इसका म्यूजिक देगा कोई और नहीं बल्कि हिमेश रेशमिया!
स्टारकास्ट में शामिल होंगे दमदार चेहरे
-
Emraan Hashmi – गनमास्टर G9 के टाइटल रोल में
-
Genelia D’Souza – एक्शन में दिखेंगी सशक्त किरदार में
-
Aparshakti Khurana – गजब के डायलॉग्स और भौकाल के साथ
तीन धमाकेदार क्लिप्स से मिला अंदाज़ा
https://www.instagram.com/p/DL4CrsQvLV4/?utm_source=ig_web_copy_link

पहली क्लिप:
इमरान हाशमी की आवाज में वॉइसओवर –
“धंधे से दूधवाला हूं… बंदा बारूद वाला हूं!”
टैटू वाला हाथ, बंदूक और एक बाल्टी — लिखा है G9।
दूसरी क्लिप:
जेनेलिया का दमदार डायलॉग –
“अगर घर पर गुंडे आए तो सब्जी थोड़े ही काटूंगी…”
उनके हाथ में चूड़ियां और धारदार हथियार की झलक।
तीसरी क्लिप:
अपारशक्ति खुराना का अंदाज़ –
“बम और हम कभी भी फट सकते हैं!”
गुड़गांव में 70 फीट दूर रहते हैं लोग उनसे!
फिल्म में क्या खास होगा?
-
New-age Action, Desi Flavour के साथ
-
इमरान हाशमी की मास सिनेमा में धमाकेदार वापसी
-
तगड़ा बैकग्राउंड म्यूजिक और पंचलाइन डायलॉग्स
-
हिमेश रेशमिया के म्यूजिक में एक बार फिर पुराना चार्म!
रिलीज डेट और अपडेट
फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स ने कंफर्म किया है कि ‘Gunmaaster G9’ साल 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी।
