भिलाई [न्यूज़ टी 20] देश के सबसे बड़े लेंडर यानी कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 70 बेसिस प्वाइंट या 0.7 प्रतिशत बढ़ाकर 13.45 प्रतिशत कर दिया है. इस घोषणा के बाद बीपीएलआर से लिंक बैंक के सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे.
इस समय बीपीएलआर का रेट 12.75 फीसदी है. यह रेट आखिरी बार जून में रिवाइज हुआ था. उस समय भी रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद इसे बढ़ाया गया था.
बैंक का रिवाइज बीपीएलआर 13.45 फीसदी (सालाना) 15 सितंबर 2022 से प्रभावी होगा. एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है.
बेस रेट में भी 70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी –
बैंक ने मंगलवार को अपने बेस रेट में भी इतनी ही बढ़ोतरी की थी. इसके बाद बेस रेट पर लोन लेने वाले ग्राहकों की भी ईएमआई बढ़ गई है. हालांकि यह पुराना बेंच मार्च है जिस पर बैंक लोन देते हैं. अब ज्यादातर बैंक एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट ( ईबीएलआर) या रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) के आधार पर लोन देते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में कई बार रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया गया था, जिसके बाद सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक अपने लैंडिंग रेट्स को बढ़ा रहे हैं. रेपो रेट बढ़ने के बाद से बैंक के कर्ज का भुगतान महंगा हो रहा है.