एल्विश यादव और फाजिलपुरिया पर चार्जशीट, सांपों के साथ शूटिंग का मामला...

गुरुग्राम/चंडीगढ़। यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ सांपों के साथ शूटिंग करने के मामले में आरोप तय हो गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है।

स्काई डिजिटल कंपनी भी हुई दोषी ठहराई

चार्जशीट में चंडीगढ़ की स्काई डिजिटल कंपनी को भी दोषी बनाया गया है। अदालत द्वारा चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को जल्द तलब किया जाएगा।

कमाई और संपत्ति जब्त

ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि फाजिलपुरिया के गाने “32 बोर” से लगभग 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी। इसी राशि से बिजनौर में 3 एकड़ जमीन 50 लाख रुपये में खरीदी गई।

  • एल्विश और फाजिलपुरिया के बैंक खातों से कुल 3 लाख रुपये जब्त

  • स्काई डिजिटल कंपनी के खाते से 2 लाख रुपये जब्त

  • दोनों की लगभग 55 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की गई

एल्विश यादव पर पहले भी दर्ज केस

यह मामला उस वीडियो से जुड़ा है जिसमें एल्विश यादव और फाजिलपुरिया ने सांपों के साथ शूटिंग की थी। इसी “कोबरा कांड” में एल्विश यादव पर नोएडा में केस पहले भी दर्ज हुआ था।

इसमें गौरव गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी, और उनके भाई सौरभ गुप्ता गवाह भी थे। बाद में दोनों ने एल्विश यादव के समर्थकों पर धमकाने का आरोप लगाया।

अरोप क्या हैं?

  • पार्टी में सांप के जहर का नशे की तरह इस्तेमाल करना

  • विदेशी नागरिकों की भी भागीदारी

  • रेव पार्टी में पिछले साल नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकील ने कहा कि एल्विश और सह-आरोपी के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं हुआ

  • उनके पास से कोई सांप, मादक या नशीला पदार्थ नहीं बरामद

एल्विश यादव एक जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और कई रियलिटी शो में दिखाई चुके हैं, इसलिए मामले में उनका नाम आने से मीडिया का ध्यान आकर्षित हुआ था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *