भिलाई [न्यूज़ टी 20] न्यूयॉर्क. Elon Musk का नाम तो आपने सुना ही होगा। हम उसी Elon Musk की बात कर रहे हैं जो TESLA के सीईओ हैं और जिनके एक ट्वीट के बाद दूसरी कंपनियों की शेयर आसमान पर पहुंच जाते हैं। एलन मस्क ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट STARLINK को लेकर नई घोषणा की है । Elon Musk ने ट्वीट किया है वे अगले साल तक Starlink V2 लॉन्च करेंगे । यह सीधे मोबाइल फोन को Internet Network उपलब्ध कराएगा । इसके जरिए हम दुनिया के डेड जोन में भी मोबाइल नेटवर्क पहुंचा देंगे। यानी दुनिया के हर कोने में अब मोबाइल नेटवर्क की पहुंच होगी । Elon Musk ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है।
कि हम प्रति सेल जोन 2 से 4 Mbits की कनेक्टिवटी उपलब्ध कराएंगे । यह वॉइस कॉल और टेक्स्ट मैसेज के लिए शानदार काम करेगा लेकिन ये हाई बैंडविथ के लिए नहीं होगा ।
T-Mobile और Elon Musk के SpaceX’s Starlink satellite internet में पार्टनरशिप
T-Mobile ने Elon Musk के SpaceX’s Starlink satellite internet के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है । T-Mobile ने कहा है कि दुनिया के मोबाइल डेड जोन से जल्द ही हमें छुटकारा मिल जाएगा ।
SpaceX’s के Starlink उपग्रह Internet के साथ एक नई साझेदारी के लिए धन्यवाद । T-Mobile के सीईओ Mike Sievert और Elon Musk द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में T-Mobile ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकेंगे और 2 से 4 मोगाबाइट्स पर सेकेंड कनेक्शन के साथ वे दुनिया के किसी कोने में कनेक्ट हो सकेंगे।
टी-मोबाइल के साथ सर्विस शुरू करने की योजना
Elon Musk के अनुसार, अगले साल लॉन्च होने वाली दूसरी पीढ़ी के Starlink उपग्रह T-Mobile के मिड-बैंड पीसीएस स्पेक्ट्रम के हिस्से का उपयोग करके सेवा प्रसारित करने में सक्षम होंगे । Elon Musk ने कहा कि नए उपग्रहों में “बड़े, बहुत बड़े एंटेना” हैं जो नए कनेक्शन को सक्षम बना सकेंगे। अपने आगामी Starlink Rocket का उपयोग करके इस उपकरण को लॉन्च करने की योजना है ।
क्या होंगे फायदे
कंपनी ने कहा कि जहां आपके पास कोई Traditional Service उपलब्ध नहीं होगी वहां भी आप इसके जरिए Text Massage, एमएमएस मैसेज भेज सकते हैं। अगर आकाश साफ रहेगा तो आप कुछ चुनिंदा मैसेजिंग एप का भी यूज कर सकेंगे । मस्क ने कहा कि अगर सेल जोन में ज्यादा लोग नहीं होंगे तो आप छोटा सा वीडियो भी देख सकेंगे ।
T-Mobile के Mike Sievert ने कहा कि WhatsApp या iMessage जैसे मैसेजिंग एप ऑपरेटरों को सैटेलाइट कनेक्शन के जरिए अपनी सेवा देने के लिए T-Mobile और Starlink के साथ काम करना होगा ।