
मुंबई | सोशल मीडिया पर इन दिनों यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम की जोड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होते ही फैंस और यूजर्स के बीच डेटिंग रूमर्स तेजी से फैल गए। हालांकि, अब एली अवराम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर इस मामले में इशारों-इशारों में जवाब दिया है।
क्रिप्टिक पोस्ट में कही दिल की बात
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहीं एली अवराम ने एक सीक्रेट डीएम (डायरेक्ट मैसेज) का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा था:
“आपकी बॉडी का सबसे सेक्सी हिस्सा आपका माइंड है।”
एली ने इसे शेयर करते हुए लिखा –
“सच्ची कहानी।”

यह पोस्ट उनके ट्रोलर्स के लिए एक सोचने वाली बात मानी जा रही है, जिसमें वो बता रही हैं कि शारीरिक नहीं, मानसिक आकर्षण ज्यादा अहम होता है।
डेटिंग की अफवाह या म्यूजिक एल्बम का प्रमोशन?
जैसे ही आशीष और एली की साथ में तस्वीर वायरल हुई, लोगों ने तुरंत इसे रिलेशनशिप का संकेत मान लिया। कई यूजर्स ने इस पर मीम्स और ट्रोलिंग कमेंट्स करने शुरू कर दिए। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि ये दोनों किसी म्यूजिक वीडियो या एल्बम में साथ नजर आने वाले हैं और यह सब प्रमोशनल एक्टिविटी का हिस्सा हो सकता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
-
कुछ यूजर्स ने आशीष को ट्रोल करते हुए लिखा:
“भाई का वजन 70 किलो, बॉडी काउंट 100+।” -
वहीं दूसरे ने कहा:
“उसकी बॉडी काउंट, तुम्हारे घटाए किलो से ज्यादा है।”
लेकिन दूसरी तरफ, कई फैंस ने इस रिश्ते को सपोर्ट भी किया और उन्हें बधाइयां दीं।
अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
ना तो एली अवराम और ना ही आशीष चंचलानी ने अब तक इन अफवाहों पर कोई स्पष्ट बयान दिया है। हालांकि, एली का यह क्रिप्टिक पोस्ट ट्रोलर्स को एक मजबूत और समझदारी भरा जवाब माना जा रहा है।
