Sarkari Naukri 2022: महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, Mahagenco ने अधिसूचना जारी कर विभिन्न इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के माध्यम से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 73, एडिशनल एक्जिक्यूटिव इंजीनियर के 154 एवं डिप्टी एक्जिक्यूटिव इंजीनियर के 103 पद शामिल हैं.
ऐसे में कुल मिलाकर 300 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो गई है. वहीं उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट mahagenco.in पर विजिट करना होगा. ध्यान दें पदों के लिए आवेदन करने पर 800 रूपए शुल्क देना होगा. हांलाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 600 रुपए हैं.
पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता की बात करें तो संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. साथ ही एक्जिक्यूटिव इंजीनियर पदों के लिए 9 वर्ष, एडिशनल एक्जिक्यूटिव इंजीनियर के लिए 7 वर्ष एवं डिप्टी एक्जिक्यूटिव इंजीनियर पदों के लिए 3 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://www.mahagenco.in/eerteels/2022/09/Advt-09_2022-dtd-08.09.2022-1.pdf पर जाकर भर्ती के नोटिफिकेशन से संबंधित सभी जानकारी चेक कर सकते हैं.