बेंगलुरु. कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है. शुरुआती रुझानों से उत्साहित कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को यह संदेश मिल गया है कि जनता के मुद्दों पर टिके रहना ही मायने रखता है. हालांकि, भाजपा ने भी बहुमत का जादुई आंकड़ा (113) हासिल करने की उम्मीद जताई है.

कर्नाटक विधानसभा के लिए जारी मतगणना के बारे में निर्वाचन आयोग (ईसी) के ताजा रुझानों के अनुसार, विपक्षी दल कांग्रेस 120 निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 72 और जेडीएस 26 सीट पर आगे है. धीरे-धीरे ये रुझान नतीजों में तब्दील होने लगे हैं.  इस बीच, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘यह भाजपा के लिए संदेश है कि कृपया उन मुद्दों पर टिके रहें, जो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं और भारत को बांटने की कोशिश न करें.’

Karnataka Election Result Winner List

 चल्लकेरे विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार टी रघुमूर्ति ने भाजपा के अनिल कुमार आर और जद (एस) के रवीश कुमार एम को हराया. 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में, रघुमूर्ति ने जेडीएस के रवीश कुमार को 13539 मतों के अंतर से हराया था.

 कांग्रेस उम्मीदवार बीजेड जमीर अहमद खान ने भाजपा नेता और बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव को हराकर चामराजापेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की है. उन्होंने जिन उम्मीदवारों को हराया: उनमें सी गोविंदराज (जेडीएस) जगदीश चंद्र सी (एएपी), नरसिम्हा मूर्ति (बीएसपी), टीआर जगन्नाथ राव (बीपीकेपी), पवन कुमार केजे (केआरएस), रुकमंगदा एस (एनबीएस), वी सोमशेखर (यूपीपी), असगर ए मोहीन एस एम (आईएनडी), आनंद केएस (आईएनडी), डॉ शिवकुमार एम (आईएनडी) शामिल हैं.

 चामराजनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सी पुट्टारंगशेट्टी ने बीजेपी के वी सोमन्ना को हराया. साल 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में, पुट्टारंगशेट्टी ने भाजपा के केआर मल्लिकार्जुनप्पा को 4913 मतों के अंतर से हराया था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *