छोटी बहन की हत्या करने वाली बड़ी बहन को उम्रकैद की सजा...

रायगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां बड़ी बहन ने छोटी बहन की हत्या कर दी। अदालत ने आरोपी बहन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली का है।

घरेलू कामकाज को लेकर विवाद

परिवार के अनुसार, नेहा कुमारी महतो (20 वर्ष) और उसकी छोटी बहन रंजिता कुमारी के बीच अक्सर घर के कामकाज को लेकर विवाद होता था। रंजिता सिलाई का काम करती थी, जबकि नेहा घरेलू कामकाज संभालती थी।

खलबट्टे से की निर्मम हत्या

24 अप्रैल 2024 की रात दोनों बहनों के बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर नेहा ने रसोई में रखा लोहे का खलबट्टा उठाकर रंजिता के सिर पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से रंजिता की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

घटना की सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू की। शुरुआती पूछताछ में ही नेहा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोर्ट का फैसला

सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार जैन की अदालत ने सुनवाई के बाद नेहा कुमारी महतो को धारा 302 और 201 के तहत दोषी करार दिया। अदालत ने उसे आजीवन कारावास और जुर्माना की सजा सुनाई। इस केस में लोक अभियोजक पी.एन. गुप्ता ने पैरवी की।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *