रेलवे ब्लॉक का असर: टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 6 दिन रद्द, कई ट्रेनों का बदला रूट....

रायपुर | रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों को झटका दिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत गामहारीया जंक्शन से आदित्यपुर सेक्शन के बीच अप और डाउन लाइन के अपग्रेडेशन कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द या परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह कार्य 15 जुलाई से 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसके चलते रेलवे रूट ब्लॉक रहेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द:

🛑 टाटा–बिलासपुर–टाटा एक्सप्रेस

निम्नलिखित तारीखों को रद्द रहेगी:
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त 2025

🛑 टाटा–नेताजी सुभाष चन्द्र बोस–टाटा एक्सप्रेस

रद्द तिथियां:
9, 12, 16, 19, 23, 26 अगस्त 2025

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग (रूट डाइवर्जन):

पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

नई मार्ग:
18, 25 जुलाई, 1, 11, 18, 25 अगस्त
👉 यह ट्रेन कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड और ईब होकर चलेगी।

योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (अप ट्रेन)

नई मार्ग और तारीखें:
14, 21, 28 जुलाई, 8, 15, 22, 29 अगस्त, 5, 12, 19, 26 सितंबर और 3 अक्टूबर
👉 यह ट्रेन भी ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी, कटक होकर संचालित होगी।

साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव:

🟢 दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस

15, 22, 29 जुलाई को सिनी–काण्ड्रा जंक्शन होकर चलेगी।

🟢 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस

18, 25 जुलाई और 1 अक्टूबर 2025 को काण्ड्रा जंक्शन–सिनी होकर चलेगी।

रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि एनटीईएस (NTES App) या रेलवे हेल्पलाइन से जरूर कर लें। रेलवे के अनुसार, यह ब्लॉक जरूरी मरम्मत और सुरक्षा अपग्रेडेशन के लिए आवश्यक है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *