बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शिक्षा विभाग की संभागीय बैठक के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कोटा ब्लॉक के BEO नरेंद्र मिश्रा को नियम विरुद्ध अटैचमेंट के मामले में कड़ी फटकार लगाई। विभागीय अधिकारियों ने जब BEO के निलंबन की अनुशंसा की, तो नरेंद्र मिश्रा यह बात सुनते ही बेहोश होकर कुर्सी से गिर पड़े, जिससे बैठक में अफरातफरी मच गई।
एंबुलेंस बुलाकर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। BEO को अस्पताल भेजने के बाद बैठक दोबारा शुरू की गई।
शिक्षा मंत्री का सख्त रुख
शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव लगातार प्रदेशभर में स्कूल शिक्षा विभाग की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निरीक्षण और समीक्षा बैठकें कर रहे हैं।
11 दिसंबर को बिलासपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में क्षेत्र के सभी DEO, DMC, BEO और अन्य शिक्षा अधिकारियों को तलब किया गया था।
बैठक में विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान अवैध अटैचमेंट का मुद्दा सामने आया। DPI ऋतुराज रघुवंशी ने कोटा BEO के खिलाफ नियमानुसार सस्पेंशन की सलाह दी। मंत्री ने भी इस पर सहमति जताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
निलंबन की बात सुनते ही गिरे बेहोश होकर
जैसे ही निलंबन की चर्चा हुई, BEO नरेंद्र मिश्रा अचानक गश खाकर गिर पड़े।
उनकी तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर टीम और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची।
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई।
बैठक में हड़कंप, अस्पताल में स्थिति सामान्य
-
बैठक में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप
-
स्वास्थ्य जांच के बाद BEO की स्थिति स्थिर
-
विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया जारी